ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के आगाज से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई ने चौथी बार IPL 2021 का खिताब अपने नाम किया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सीएसके ने केकेआर को 27 रन से हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया है. चेन्नई टीम की इस कामयाबी में सिर्फ कप्तान और खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) की भी बड़ी भूमिका रही है. क्या कहते हैं आंकड़े जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....
चेन्नई के चैंपियन बनने में भूमिका निभाने वाले कोच अब न्यूजीलैंड के लिए निभाएंगें अहम भूमिका
दरअसल स्टीफन फ्लेमिंग भी धोनी की तरह बिल्कुल शांत स्वभाव के शख्स हैं. उन्हें पता है कि, वो कैसे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं. लेकिन, यह अलग बात है कि, आईपीएल 2021 का सीजन खत्म होते ही उन्होंने सीएसके के कप्तान के खिलाफ भी अपनी प्लानिंग को अंजाम देना शुरू कर दिया है. यूएई में शनिवार से टी20 विश्व कप 2021 का आगाज हो रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड टीम भी शामिल है. इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले फ्लेमिंग अपनी कीवी टीम से जुड़ चुके हैं.
यानी कि एक बात स्पष्ट है कि, अब वो भारतीय टीम के मेंटॉर एमएस धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ ही जीत की रणनीति तैयार करेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फ्लेमिंग के टीम से जुड़ने की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाल ही में साझा की है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि, आईपीएल फाइनल से सीधे लीग जीतने वाले सीएसके के चैम्पियन कोच स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड टीम से जुड़ गए हैं. वो अगले कुछ दिनों तक आईपीएल 2021 में मिले एक्सपीरियंस को हमारी टीम के साथ साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें:-हार्दिक पांडया और वरुण को लेकर आ रहें सवालों को खत्म करने में एमएस धोनी की रहेगी बड़ी भूमिका
फ्लेमिंग अब भारत के खिलाफ बनाएंगे प्लानिंग
बता दें आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेला गया था. इस लीग के मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में संपन्न हुए हैं. अब टी20 विश्व कप के भी ज्यादातर मैच इन्हीं तीनों वेन्यू पर ही आयोजित होंगे. फ्लेमिंग ने आईपीएल के दौरान यूएई की कंडीशंस और पिच को ध्यान को बड़े करीब से जाना और परखा है. ऐसे में जाहिर है कि, उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. वो अगले हफ्ते सुपर-12 स्टेज शुरू होने से पहले तक कुछ दिन के लिए केन विलियमसन की टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें:- आईपीएल 2021- चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने की कामयाबी के पीछे छुप सी गई महेन्द्र सिंह धोनी की ये नाकामी
मेंटॉर के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे पूर्व भारतीय कप्तान
बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) की तो वो टीम इंडिया के साथ ही बतौर मेंटॉर जुडे़ंगे. पिछले महीने ही बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह कमान सौंपी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस किरदार की भूमिका के लिए बीसीसीआई से वो कोई फीस नहीं चार्ज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में चौथी बार सीएसके को अपनी कप्तानी में चैंपनियन बनाने वाले कप्तान का एक्सपीरियंस इस मेगा इवेंट में भारत के काम आएगा.
यह भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप के दौरान बेहद खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं विराट कोहली, आकड़े बता रहें हैं सच्चाई