घर में आए नए मेहमान की खातिरदारी करते दिखे एमएस धोनी, बॉडी पर मालिश करते वायरल हुआ Video
Published - 28 May 2021, 02:12 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने ही रहते हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पूर्व खिलाड़ी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद अब वो अपना सारा वक्त फैमिली के साथ रांची के फॉर्महाउस पर समय बिता रहे हैं. इससे जुड़ी उनकी कई वीडियो भी वायरल हुई है. ऐसे में उनके घर पर आए नए मेहमान की खातिरदारी किस तरह हो रही है. जानते हैं इस खबर के जरिए.
नए मेहमान की मालिश करते दिखे पूर्व भारतीय कप्तान
दरअसल अलग-अलग बाइक की शौक रखने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को जानवर भी काफी ज्यादा पसंद है. इसका अंदाजा अक्सर साक्षी धोनी की ओर से साझा की जदाने वाले वीडियो को देखकर आप लगा सकते हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही क्रिकेटर के घर एक नए मेहमान के तौर पर घोड़े ने एंट्री मारी थी. जिसका नाम चेतक रखा गया है. इससे जुड़ी एक वीडियो साझा करते हुए धोनी की पत्नी ने आईपीएल के दौरान फैंस से चेतक को रूबरू भी करवाया था.
इसी बीच एक बार फिर से एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने चेतक का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उनके पति घोड़े की सेवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि, कैसे चेतक पूर्व क्रिकेटर से अपने शरीर की मालिश करवा रहा है. हाल ही में आया ये वीडियो फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को साक्षी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
साक्षी धोनी ने साझा किया चेतक का नया वीडियो
एमएस धोनी (MS Dhoni) को घोड़े की मालिश करते देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि चेन्नई के कप्तान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते. लेकिन इसके बाद भी वो चर्चाओं का विषय बने रहते हैं. इसकी एक बड़ी वजह उनकी खुद दी पत्नी साक्षी धोनी भी हैं. जो अक्सर क्रिकेटर से जुड़ी अतरंगी वीडिया साझा करती रहती हैं.
फिलहाल बात करें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की तो आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ शुरूआत की थी. सीएसके के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा रहा था कि इस बार वो फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते इस टूर्नामेंट पर ग्रहण लग गया और इसे बीच में बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला कर लिया है.
View this post on Instagram
आईपीएल 2021 में सीएसके का रहा था बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के स्थगित होने तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके ने कुल 7 मुकाबले खेले थे. इनमें से टीम को 5 मैचों में जबरदस्त जीत भी हासिल हुई थी. फिलहाल इस टूर्नामेंट के अभी 31 मुकाबले बाकी हैं. लेकिन, दोबारा यह लीग कब शुरू होगी अभी इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. लेकिन, ये बात स्पष्ट हो चुकी है. कि, बचे हुए मैच भारत में नहीं होंगे.
Tagged:
आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी साक्षी धोनी