T20 विश्व कप के बाद क्या टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी?

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 खिलाड़ी जिनको महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप में हर मैच में रखेंंगे अपने प्लेइंग 11 में

टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। इसी के साथ MS Dhoni की भी वापसी हो गई है। वह मेगा इवेंट में बतौर मेंटॉर टीम इंडिया से जुडेंगे। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद की है। इसके बाद से ही क्रिकेट गलियारों में इस बात पर चर्चा हो रही है क्या टी20 विश्व कप के बाद माही भारतीय टीम के कोच बनने वाले हैं?

बीसीसीआई ने सौंपी है MS Dhoni को जिम्मेदारी

बुधवार को जब MS Dhoni की वापसी की खबर सामने आई, तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर इसकी खुशियां मनाई जा रही हैं। माही की वापसी बतौर मेंटॉर हुई है, यानि वह भारत के ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों की मदद करेंगे। धोनी को इस जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई ने राजी किया है।

टीम के ऐलान के बाद जय शाह ने बताया, ‘मैंने धोनी से दुबई में बात की थी। वो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बनने के लिए तैयार हैं। वो हमारे फैसले से राजी हैं। मैंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि शास्त्री से भी इस मुद्दे पर बातचीत की, वो भी इससे सहमत हैं।’

धोनी के अनुभव का लाभ उठाना चाहेगा भारत

दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) का टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ना वाकई भारतीय पक्ष के लिए बड़ी खुशखबरी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ धोनी के जुड़ जाने से यकीनन भारतीय टीम मजबूत हुई है। माही के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का अपार अनुभव है। उन्होंने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है।

इसके अलावा धोनी के पास मुश्किल वक्त पर ऐसे फैसले लेने की काबिलियत है, जो भारत को विश्व विजयी बना सकती है। इसलिए बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप में भारत को मजबूती देने के लिए थाला को टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया होगा।

क्या कोच बनने वाले हैं धोनी?

MS Dhoni

अब जबकि MS Dhoni बतौर मेंटॉर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं, तो इस बात पर चर्चा होना लाजमी है कि क्या माही आगे टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे? सभी जानते हैं कि धोनी के दिमाग में कब क्या चल रहा होता है, इस बात का अंदाजा लगा पाना भी नामुमकिन है। इसलिए इस बात पर कोई भी राय देना जल्दबाजी होगी कि वह कोच की भूमिका निभा सकते हैं।

दरअसल, टी20 विश्व कप के साथ ही रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। वहीं राहुल द्रविड़ एक बार फिर NCA हेड बन गए हैं। इसलिए ये तो तय है कि टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी के लिए बीसीसीआई को काबिल शख्स की तलाश करनी होगी और यदि धोनी इसके लिए राजी हो जाते हैं, तो उनसे बेहतर विकल्प बोर्ड को नहीं मिलेगा।

रवि शास्त्री बीसीसीआई टीम इंडिया जय शाह टी20 विश्व कप 2021