ms-dhoni-started-batting practice-for-ipl-2024 video goes viral

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं. लीग में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों ने सीजन को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है. IPL सीजन का आना भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) फैंस के लिए विशेष होता है क्योंकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी सिर्फ इसी लीग के दौरान फिल्ड पर दिखाई देते हैं. धोनी IPL को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से मिलता है.

MS Dhoni ने प्रैक्टिस में दिखाया खतरनाक रूप

MS Dhoni
MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के अगले सीजन को लेकर तैयारी शुरु कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी पिछले कई सीजन से मैचों के दौरान आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आते हैं बड़े शॉट खेलते हैं. इस बार भी उनके बल्ले से फैंस बड़े बड़े शॉट की उम्मीद करेंगे.

लगने वाला है CSK का कैंप

MS Dhoni
MS Dhoni

सीएसके के IPL के प्रत्येक सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करता है. इस कैंप में टीम से जुड़े प्रत्येक सदस्य शामिल होते हैं और सभी के खेल और रोल पर बेहद करीब से गौर किया जाता है और अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों को टीम में उनके रोल के मुताबिक ही तैयार किया जाता है. खुद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) कैंप को अपनी देख रेख में मॉनिटर करते हैं. IPL 2024 के लिए सीएसके कैंप मार्च के पहले सप्ताह में शुरु हो सकता है.

इस दिन शुरु हो सकता है IPL 2024

MS Dhoni
MS Dhoni

रिपोर्टों को मुताबिक आईपीएल 2024 की शुरुआत संभवत: मार्च से हो सकती है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके लीग के सफलतम टीमों में से एक है. IPL 2023 की विजेता रही ये टीम पिछले 16 सीजन में 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है और इस साल भी खिताब के प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, अचानक मिला टीम में मौका, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर सालों डिप्रेशन में चला गया था ये खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने जानबूझकर बर्बाद किया करियर