IPL: वीरेंद्र सहवाग ने बताया MS Dhoni को चेन्नई के लिए कितना और खेलना चाहिए

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni-T20 World Cup 2021-Stephen Fleming

IPL 2021 की खिताबी जीत चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइजी को चौथी आईपीएल ट्रॉफी जिताई। सीएसके ने दुबई में खेले गए फाइनल में केकेआर को 27 रन से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की। मैच के बाद धोनी ने कहा कि वो अपनी विरासत अभी छोड़ नहीं रहे हैं, जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। उनके इस बयान से संन्यास की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया।

एक साल और CSK की कप्तानी कर सकते हैं MS Dhoni

ms dhoni sehwag more ipl year ms dhoni sehwag more ipl year

MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स को 4 ट्रॉफी जिता चुके हैं। IPL 2021 का फाइनल जीतने के बाद माही ने साफ कर दिया है कि अभी वह खेल को अलविदा नहीं कहने वाले हैं। टूर्नामेंट के बीच में सीएसके के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि मेगा ऑक्‍शन में सबसे पहला रिटेंशन उनके कप्‍तान के लिए होगा। वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

'सीएसके शानदार टीम है। भारतीय टीम में ऐसा कोई नहीं जो धोनी की विरासत को पीछे छोड़ सके और उम्‍मीद है कि किसी और कप्‍तान के लिए यह मुश्किल पड़े कि वह सीएसके के लिए इस तरह कप्‍तानी कर सके। मेरा मानना है कि चेन्‍नई के लिए धोनी में अभी एक साल की क्रिकेट बची है। उन्‍हें अगला सीजन जरूर खेलना चाहिए और फिर संन्‍यास लेना चाहिए।'

रोहित शर्मा को लगेगा धोनी की बराबरी के लिए वक्त

वीरेंद्र सहवाग ने MS Dhoni द्वारा आईपीएल ट्रॉफीज के साथ-साथ फाइनल तक अपनी टीम को पहुंचाने पर भी जोर दिया। उनका कहना है कि माही की बराबरी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि रोहित ऐसा कर सकते हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में 9 फाइनल खेलने के लिए उन्हें समय लगेगा। सहवाग ने कहा,

'कप्‍तान की विरासत उसके ट्रॉफी जीतने के नंबर से पता चलती है। एमएस धोनी ने चार खिताब जीते जबकि 9 फाइनल खेले। तो उनकी बराबरी करना बहुत मुश्किल है। रोहित शर्मा जरूर करीब हैं, लेकिन 9 सीजन के फाइनल खेलने के लिए उन्‍हें समय की जरूरत है।'

MS Dhoni की कप्तानी रिकॉर्ड है शानदार

ms dhoni sehwag more ipl year ms dhoni sehwag more ipl year

MS Dhoni ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती। वह तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र कप्तान हैं। इसके अलावा आईपीएल की बात करें, तो माही ने 9 बार चेन्नई सुपर किंग्स को फाइल में पहुंचाया है और 4 IPL ट्रॉफी जिताई है। धोनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। वहीं यदि आईपीएल के सबसे सफल कप्तान की बात करें, तो अभी भी ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा, धोनी से आगे हैं, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताई है।

Virender Sehwag MS Dhoni IPL 2021 CSK vs KKR