सौरव, विराट और द्रविड़ के अलावा इन 3 कप्तानों के कप्तानी में भी खेले हैं महेंद्र सिंह धोनी

आज हम आपको उन 3 कप्तानों के बारें में बताएँगे. जिनके लिए महेंद्र सिंह धोनी ने खेला है. लेकिन उनके बारें में आपको शायद ही पता हो. भले ही इन खिलाड़ियों के कप

author-image
Aditya Tiwari
New Update
सौरव, विराट और द्रविड़ के अलावा इन 3 कप्तानों के कप्तानी में भी खेले हैं महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी का नाम लेते ही अपने आप कप्तान शब्द मन में जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत सौरव गांगुली के कप्तानी में किया. जिसके बाद वो भारतीय टीम के लिए राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के कप्तानी में भी खेलते हुए नजर आयें थे.

टी20 विश्व कप 2007 में जब वो पहली बार कप्तान बने तो फिर उन्होंने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. हालाँकि कप्तानी छोड़ने के बाद वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के कप्तानी में भी खेल चुके हैं. लेकिन उसके बीच ही वो 3 और कप्तानो के लिए खेले थे.

आज हम आपको उन 3 कप्तानों के बारें में बताएँगे. जिनके लिए महेंद्र सिंह धोनी ने खेला है. लेकिन उनके बारें में आपको शायद ही पता हो. भले ही इन खिलाड़ियों के कप्तानी में ज्यादा समय धोनी नहीं खेले हैं. लेकिन कुछ मैच में वो खेलते हुए जरुर नजर आयें हैं.

1. वीरेंन्द्र सहवाग

Sehwag Captaincy Sehwag Captaincy

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी ने खेला है. आपको बता दें की 2006 में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी. उस समय राहुल द्रविड़ के गैरमौजूदगी में सहवाग ने कुछ मैच में कप्तानी किया था. जहाँ पर धोनी उनके कप्तानी में खेल रहे थे.

वीरेन्द्र सहवाग ने ही भारतीय टीम के लिए पहले टी20 मैच में कप्तानी की थी. जहाँ पर भी महेंद्र सिंह धोनी टीम का हिस्सा रहे थे. हालाँकि बाद में जब पूर्णकालिक कप्तान की चर्चा हुई तो सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का आया. जिसके कारण वो टीम के कप्तान बने.

सहवाग जिसके बाद कई सालों तक महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में खेलते हुए नजर आयें थे. हालाँकि 2013 में धोनी के कप्तानी के दौरान ही वीरेन्द्र सहवाग टीम से बाहर हुए और फिर वहीँ से 2015 में संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. जो बेहद अहम भी रहा था.

2. सुरेश रैना

Suresh Raina Captaincy Suresh Raina Captaincy

मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए एक समय प्रमुख खिलाड़ी रहे सुरेश रैना के कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी ने खेला हुआ है. चैंपियंस लीग टी20 2012 के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण 2 मैच में धोनी पर कप्तानी करने के लिए बैन लगा हुआ था.

सुरेश रैना ने उस बीच टीम की कप्तानी की थी. उस समय धोनी ने रैना के कप्तानी में भी खेला था. हालाँकि उसके बाद फिर धोनी टीम के कप्तान बन गये. सुरेश रैना ने आईपीएल में उसी समय चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए कप्तानी की है. जब चोट के कारण धोनी टीम का हिस्सा नहीं रहे.

रैना ने हालाँकि पहले भारतीय टीम में और फिर आईपीएल में लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में खेला है. आईपीएल में वो अभी भी धोनी के कप्तानी में ही खेलते हैं. हालाँकि वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के उपकप्तान भी हैं.

3. महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene Mahela Jayawardene

श्रीलंका के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज महेला जयवर्धने के कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी खेल चुके हैं. उस मैच को आईसीसी का दर्जा भी प्राप्त था. दरअसल एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के बीच मैच खेला जा रहा था. जिसे अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया गया था.

महेला जयवर्धने उस मैच में एशिया इलेवन के कप्तान थे. जहाँ धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आ रहे थे. हालाँकि उसके बाद कभी भी धोनी महेला के कप्तानी में नहीं खेले थे. लेकिन ये रिकॉर्ड तो महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज हो गया.

जयवर्धने बतौर कप्तान धोनी के खिलाफ बहुत मैच खेले हैं. फिर चाहे वो श्रीलंका की टीम के लिए वो आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए हो. जयवर्धने के अलावा ऐसा मौका सिर्फ स्टीव स्मिथ को ही मिला है. जब आईपीएल 2017 के दौरान स्टीव स्मिथ ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की थी.

महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सुरेश रैना