एमएस धोनी को चाहिए हो आखिरी गेंद पर 6 रन, तो पैट कमिंस नहीं करना चाहेंगे गेंदबाजी, बताई वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
MS Dhoni IPL

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मगर अभी भी गेंदबाजों के मन से माही के बल्ले का खौफ नहीं गया है। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार व आक्रामक गेंदबाज पैट कमिंस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि यदि एमएस धोनी को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए हो, तो वह गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे और यदि उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ती है, तो वह यॉर्कर तो पक्का नहीं डालेंगे।

MS Dhoni के सामन गेंदबाजी से खौफ खा रहे पैट कमिंस

MS Dhoni

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक रहे। वह आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और यकीन मानिए गेंदबाजों के मन में उनके सामने गेंदबाजी करने को लेकर वही खौफ बरकरार है, जो पहले था। अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस से उनके एक फैन ने यूट्यूब पर सवाल पूछा कि यदि MS Dhoni को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए होंगे, तो आप उन्हें कौन सी गेंद डालेंगे? इसके जवाब में कमिंस ने कहा,

"ऐसी स्थिति में मैं नहीं जाना चाहूंगा। अगर ये स्थिति आती है तो मैं उनको बाउंसर या वाइड यॉर्कर डालूंगा। मुझे लगता है कि मैंने धोनी के यॉर्कर से चूकने वाले गेंदबाजों पर छक्के मारने के एक लाख वीडियो देखे हैं। इसलिए मैं उन्हें यॉर्कर नहीं डालूंगा, शायद बाउंसर या धीमी गेंद या वाइड यॉर्कर डालूंगा।"

पिछले दो आईपीएल सीजन में नहीं दिखा स्पार्क

MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ खेला था। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे और आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले 15 अगस्त को उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

इसके बाद वह यूएई में आयोजित चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 200 रन बनाए थे और उनकी टीम पहली बार प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। वहीं आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले 4 पारियों में बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 37 रन बनाए थे। फैंस को माही के बल्ले से तूफानी पारियों के आने का बेसब्री से इंतजार है।

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स पैट कमिंस कोरोना वायरस आईपीएल 2021