Jasprit bumrah ने अपनी धारदार गेंदबाजी से MS Dhoni को भी किया खुश, पूर्व कप्तान ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
jasprit bumrah-ms dhoni-Video

भारतीय टीम (Team India) ने बीते शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ 8 विकेट से आसान जीत हासिल की. इस मैच में जसप्रीत  बुमराह (Jasprit bumrah) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी दिल जीत लिया. इसका अंदाजा वायरल हो रही वीडियो से लगाया जा सकता है. 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और भारत का आमना-सामना हुआ था. इस मैच में विरोधी टीम ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पाई और ना ही बल्लेबाजी में कुछ खास दमखम दिखा सकी. 4 मैच खेलने के बावजूद भी स्कॉटलैंड खाता तक नहीं खोल सकी है. वहीं सोशल मीडिया पर छाए जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को लेकर क्या हा पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए.

बुमराह की धारदार गेंदबाजी देख एमएस धोनी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Jasprit bumrah, MS Dhoni

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली ताबड़तोड़ जीत में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. पूरी टीम को महज 85 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस मैच में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी की धार में बल्लेबाजों को फंसाया और सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने तो अपने जबरदस्त गेंदबाजी हर किसी का ध्यान खींच लिया था. उन्होंने 10 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके थे.

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

18वें ओवर की अपनी चौथी गेंद पर उन्होंने मार्क वॉट को क्लीन बोल्ड करते हुए स्कॉटलैंड की पारी का अंत कर दिया था. उनकी यॉर्कर इतनी शानदार थी कि टीम का मैच देख रहे मेंटॉर धोनी भी खुद को ताली बजाने से रोक नहीं सके. इससे संबंधित वीडियो आईसीसी ने भी साझा किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एमएस धोनी उनकी स्पेल से प्रभावित होकर ताली बजा रहे हैं.

जॉर्ज मुंसी ने स्कॉटलैंड की ओर से बनाए थे सबसे ज्यादा रन

george munsey, Jasprit bumrah, MS Dhoni जॉर्ज मुंसी

स्कॉटलैंड के खिलाफ उतरी भारतीय टीम ने शुरूआत से अंत तक मैच पर अपना शिकंजा कसा हुआ था. इस दौरान सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसी ने बनाए थे. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे. उन्होंने ये लंबे शॉट दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के खिलाफ लगाए थे. इसके अलावा माइकल लीस्क ने 21 रन बनाए थे.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) जैसे गेंदबाजों की मेहनत को सलामी बल्लेबाजों ने बर्बाद नहीं जाने दिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े थे. दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई थी. हालांकि आखिर में दोनों खिलाड़ियों ने अपना विकेट गंवा दिया था. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर टीम को अहम जीत दिलाया था. इस मुकाबले को महज 6.3 ओवर में जीतने के साथ ही भारत ने अपना रनरेट भी अच्छा कर लिया है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | धमाकेदार जीत के बाद SCO के ड्रेसिंग रूम में पहुंच Team India | KL Rahul ने मात्र 18 गेंदों में बना दिया 50 रन | Shoaib Akhtar के साथ बदसलूकी

MS Dhoni jasprit bumrah ICC T20 World Cup 2021