IPL 2021: Gautam Gambhir ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे Eoin Morgan से बेहतर

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: Gautam Gambhir ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे Eoin Morgan से बेहतर

MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2021 के फाइनल में आमने-सामने आएंगी। जहां, पिछले सीजन माही की टीम संघर्ष करते हुए अंतिम-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी, वहीं इस बार टीम ने लय हासिल की और फाइनल की टिकेट हासिल की। जिसके बाद हमेशा धोनी के खिलाफ बयान देने वाले Gautam Gambhir भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं सके और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे।

MS Dhoni का फॉर्म है मोर्गन से बेहतर

IPL 2021: गौतम गंभीर ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे मोर्गन से बेहतर IPL 2021: गौतम गंभीर ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे मोर्गन से बेहतर

MS Dhoni अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह चुके हैं। वहीं KKR के कप्तान Eoin Morgan इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान हैं। मगर Gautam Gambhir का मानना है कि MS Dhoni ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,

“एमएस धोनी ने इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और अगर वो फॉर्म में नहीं है तो ये समझ आता है। लेकिन दूसरी ओर, मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। फिर भी, अगर आप उनके प्रदर्शन को देखें, तो एमएस धोनी ने मॉर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया है।”

मोर्गन-धोनी के फॉर्म की तुलना करना गलत

Gautam Gambhir ने आगे MS Dhoni के कार्यभार और Eoin Morgan के कार्यभार की तुलना की। साथ ही कहा कि मोर्गन के पास बल्लेबाजी और कप्तानी है, जिसमें से उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा,

“उनके फॉर्म की तुलना करना अपने आप में बहुत गलत है क्योंकि एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और दूसरा खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम का कप्तान है। आपको सेब की तुलना संतरे से नहीं करनी चाहिए।”

“बल्लेबाजी के अलावा, एमएस धोनी विकेटकीपिंग और कप्तानी भी करते हैं, इसलिए उनके पास तीन विभाग हैं। मॉर्गन के पास सिर्फ दो चीजें हैं- कप्तानी और बल्लेबाजी, जहां एक बेहद खराब रही है। इसलिए, एमएस और मॉर्गन के फॉर्म की तुलना करना उचित नहीं है।”

कांटे की टक्कर का होगा मुकाबला

IPL 2021: गौतम गंभीर ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे मोर्गन से बेहतर IPL 2021: गौतम गंभीर ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे मोर्गन से बेहतर

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये एक कांटे की टक्कर होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमें लय में हैं। दोनों ही टीमों की सलामी जोड़ी फॉर्म में है और गेंदबाज भी विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में सक्षम रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम आज जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम करती है।

गौतम गंभीर एमएस धोनी इयोन मोर्गन आईपीएल 2021