मथीशा पथिराना ने IPL के बाद कटवा दी एमएस धोनी की नाक, इंटरनेशनल डेब्यू पर की शर्मनाक हरकत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Maheesh Pathirana 16 wide balls on international debut

श्रीलंकाई गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया है. सीएसक की ओर से खेलते हुए वे अपने धमाकेदार प्रदर्शन से बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूटे थे. सीएसके ने उनकी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया और ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमाया.

इस सीज़न मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)ने डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी कर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें श्रींलंका की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन उनकी इस मैच में जमकर कुटाई हुई.

अफगानिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू

matheesha Pathiranaगौरतलब है कि श्रींलंका के घातक गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने आईपीएल 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेला. वे श्रीलंका की ओर से वे वनडे में डेब्यू करने वाले 209 वें खिलाड़ी बने. लेकिन सीएसके के इस घातक गेंदबाज़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर रन लूटाए. अफगान के बल्लेबाज़ों ने मथीशा पथिराना की जमकर क्लास लगाई और उन्हें बुरी तरीके से कूट दिया.

Matheesha Pathirana के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

matheesha Pathiranaदरअसल श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. जिसकी मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में मथीशा पथिराना को डेब्यू करने का मौका मिला. मथिशा ने अपने 8.5 ओवर के स्पेल में जमकर रन लूटाए. उनकी गेंदबाज़ी देखकर ऐसा लग रहा था की वह आईपीएल के बाद अपनी गेंदबाज़ी करना भूल चुके हैं.

इसके अलावा वह अपनी लाइन लेंथ से भी भटकते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने स्पेल में 16 वाइड गेंद फेकी. मथीशा पथिराना ने अपने 8.5 ओवर के स्पेल में 66 रन लूटा दिए और केवल 1 विकेट को ही अपने नाम कर पाए. अफगान के बल्लेबाज़ों ने उनकी बुरी तरह धुनाई कर दी.

श्रीलंका ने गवांया मुकाबला

matheesha Pathirana तीन वनडे मैच की खेली जा रही इस सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने 95 गेंद में 91 रन की पारी खेली. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंद में 51 रन ने बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर ही 269 रन बना डाले. अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम ज़ारदान ने सबसे ज्यादा 98 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज़ में 1-0 की बढत हासिल की.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – WTC फाइनल में नहीं खेल पाएंगे रविचंद्रन अश्विन, कोच के बयान ने मचाई सनसनी

csk Matheesha Pathirana