बड़ी खबर - WTC फाइनल में नहीं खेल पाएंगे R Ashwin, कोच के बयान ने मचाई सनसनी

R. Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंचकर कर तैयारियों में जुट गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद कंगारू टीम के खिलाड़ी भी भारतीय टीम से बदला लेने का पूरा प्रायास करेंगे. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है. इस बीच रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है. कोच ने उनके खेलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

प्लेइंग-11 में चुने जाने पर संशय बरकरार

R. Ashwin becomes 8th Highest Wicket Taker in Test

फैंस के मन में सवाल चल रहा हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को प्लेइंग-11 में जगह मिल पाएगी या नहीं. हालांकि उनका यह सवाल जायज है क्योंति ओवल मैदान के मैदान पर तेज गेंदबाजों को बोलबाला देखने को मिलता है. जिसकी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रवींद्र जडेजा भारत की प्लेइंग-11 में होंगे जबकि अश्विन को बैंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है. इसकी मुख्य वजह यह कि जडेजा ने BGT में 22 विकेट लिए थे बल्ले से भी अहम योगदान दिया था.

R. Ashwin खेलने पर पर कोच दिया बड़ा बयान

Daniel Vettori on Indian Pacers in T20 World Cup

दोनों टीमें इस टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं दूसरी तरफकेंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन से पहले सहायक कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया की संभालित गेंदबाजी पर अपना राय साझा करते हुए कहा,

” ‘हम इस पर बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. चौथे गेंदबाज और ऑलराउंडर को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से एक हो सकता है लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं.”

उन्होंने आगे PTI से बात करते हुए कहा,

”अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और ज्यादातर टीमों में पहली पसंद होंगे लेकिन ओवल के हालात में टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें शायद बाहर रहना पड़ सकता है.”

यह भी पढ़े: हरभजन सिंह ने WTC फाइनल के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, ईशान किशन और केएस भरत में से इस खिलाड़ी को दिया मौका

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...