धोनी के चेले ने मजबूर होकर किया संन्यास का ऐलान! रोहित-विराट ने मिलकर बर्बाद किया इस खिलाड़ी का शानदार करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
MS Dhoni favorite Yuzvendra Chahal may announce his retirement due to repeated neglect

MS Dhoni:एमएस धोनी की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के महान कप्तानों में होती है. वह अक्सर विकेट के पीछे से मैच का पासा पलट देते थे. हालांकि वह न सिर्फ मैच बल्कि खिलाड़ियों को भी शानदार बनाते थे. उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ी बने. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी माही की कप्तानी में शानदार गेंदबाज बना. हालाँकि अब उस खिलाड़ी का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है.

MS Dhoni की कप्तानी में बना था इस खिलाड़ी का करियर

 Yuzvendra Chahal may announce his retirement soon

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. बता दें कि चहल ने 2016 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.

लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें मौके मिलना बंद हो गए हैं. बता दें कि चहल ने आखिरी वनडे 24 जनवरी को खेला था. इसके बाद से वह प्लेइंग 11 से बाहर हैं. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह लेफ्ट बॉलर चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका देना शुरू कर दिया है.

विराट कोहली की कप्तानी में भी हुआ अन्याय

 Yuzvendra Chahal , team india

बता दें कि युजवेंद्र चहल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. विराट कोहली की कप्तानी में चहल के साथ भी ऐसा ही हुआ. मालूम हो कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस चहेते खिलाड़ी को चयनकर्ता ने अचानक नजरअंदाज कर दिया.

उनकी जगह चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह दी. इसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इसी कड़ी में इस बार भी चयनकर्ता उनकी जगह किसी और को मौका दे रहे हैं.

युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इसके अलावा युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले युजवेंद्र चहल ने अब तक 72 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 24.68 की औसत से 91 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.13 की रही है. चहल इस समय टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, रोहित-विराट-हार्दिक बाहर, संजू बने कप्तान

MS Dhoni team india Yuzvendra Chahal Virat Kohli