एमएस धोनी के लाडले की चमकी किस्मत, अचानक हो गई पैसों की बरसात, बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MS Dhoni के लाडले की चमकी किस्मत, अचानक हो गई पैसों की बरसात, बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

MS Dhoni : आईपीएल 2024 में सीएसके का सफर प्लेऑफ से पहले ही खत्म हो गया. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने इस सीज़न औसतन प्रदर्शन किया.  सीएसके के सफर खत्म होने के बाद एक खिलाड़ी के लंका प्रीमियर लीग में खूब पैसे मिले. वह इस लीग के इतिहास में सबसे मंहगा बिकने वाला खिलाड़ी बन गया. सीएसके के इस खिलाड़ी को धोनी अपना चहिता मानते हैं. ये खिलाड़ी सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. अब इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हुई है.

MS Dhoni का साथी खिलाड़ी हुआ मालामाल

  • चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)को लंका प्रीमियर लीग में खूब पैसे मिले. वे इस लीग के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. पथिराना को कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया.
  • उन्हें 1 लाख 20 हज़ार अमेरिकी डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में 9 करोड़ 33 लाख 4 हज़ार 400 रुपये है. पथिराना धोनी को केवल अपना गुरु ही नहीं बल्कि पिता का भी दर्जा देते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि एमएस धोनी मेरे पिता जैसे हैं.

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित

  • सीएसके ने पथिराना को केवल 70 लाख रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था. उन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा आईपीएल 2024 में कमाल की गेंदबाज़ी कर सभी को चौंकाया था.
  • पथिराना इस सीज़न भी सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देखे गए. उनकी मौजूदगी में येलो आर्मी ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • चोट के कारण पथिराणा ने बीच सीज़न अपना नाम वापिस ले लिया था और स्वदेश लौट गए थे.जिसके बाद सीएसके का गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर हो गया. यही मुख्य कारण रहा कि सीएसके प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई.

दमदार रहा था प्रदर्शन

  • मथीशा पथिराना के करियर को आगे में बढ़ाने में धोनी ने काफी मदद की है. इस बात का वे खुलासा भी कर चुके हैं. पथिराना के मुताबिक धोनी से वे समय समय पर सलाह लेते रहते हैं.
  • इस सीज़न पथिराना ने खेले गए 6 मैच में 13 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.68 का रहा था. इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने सीएसके के लिए 12 मैच में अपनी सेवाएं दी थी.
  • इस दौरान उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किया था. वे अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 मैच में 34 विकेट चटका चुके हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया झोंक देगी पूरी ताकत, भारत की इस महान जोड़ी को विदाई देने के लिए करेंगे ये काम

MS Dhoni Matheesha Pathirana