चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, सदमे में सभी टीमें

Published - 01 Mar 2025, 09:21 AM

Mourning spread amid Champions Trophy 2025 sudden death of this legendary player Ron Draper all team...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक तरफ बीती 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण रदद्द हो गया और कंगारू टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर गई। वहीं दूसरी ओर अब क्रिकेट जगत में अचानक से मातम पसर गया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक रातों-रात दुनिया को अलविदा कह दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल से पहले आई इस खबर ने फैंस को भी बड़ा झटका देने के साथ ही खिलाड़ियों को भी परेशान कर दिया है।

इस खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के दौरान क्रिकेट जगत में सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड रखने वाले रॉन ड्रेपर का 28 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गेकेबरहा में आखिरी सांस ली। उन्होंने 98 साल और 63 दिन की उम्र में निधन हुआ है। बता दें, रॉन ड्रेपर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे। अपने करियर के दौरान वो कभी-कभी विकेटकीपिंग भी करते थे। रॉन ड्रेपर ने साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच का हिस्सा रहे है। जानकारी के मुताबिक, रॉन ड्रेपर के बाद अब नील हार्वे 96 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज जीवित टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। रॉन ड्रेपर से पहले सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर के नाम पर नॉर्मन गॉर्डन और जॉन वॉटकिंस थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

रॉन ड्रेपर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ दो ही टेस्ट खेले। जिसमें उन्होंने 25 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में रॉन ड्रेपर का सर्वोच्च स्कोर 15 का रहा था। रॉन ड्रेपर ने साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और वही रॉन ड्रेपर की आखिरी सीरीज भी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 साल की उम्र में ही रॉन ड्रेपर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और उनका घरेलू करियर शानदार रहा था। उन्होंने अपने करियर में 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इनकी 85 पारियों में लगभग 42 की औसत के साथ उन्होंने 3290 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रॉन ड्रेपर के नाम ।। शतक और 11 ही हाफ सेंचुरी हैं।

दो सीजन के बाद की विकेटकीपिंग

रॉन ड्रेपर ने साल 1945 में अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और शतक लगाया था। फिर करीब दो सीजन के बाद रॉन ड्रेपर ने विकेटकीपिंग शुरू की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 32 कैच लिए और 10 स्टंपिंग की। हालांकि, रॉन ड्रेपर नियमित विकेटकीपर नहीं थे। रॉन ड्रेपर का फर्स्ट क्लास करियर भी बहुत लंबा नहीं चला। लगभग सात सीजन के बाद 1951 की शुरुआत में ही उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच भी खेला। जानकारी के मुताबिक, फर्स्ट क्लास करियर के अपने आखिरी मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी शानदार रही थी। लेकिन, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच आई उनकी मौत की खबर सभी टीमों के लिए दुख से कम नहीं है।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- जोस बटलर जैसा ही होगा इस भारतीय खिलाड़ी का भी हाल, जबरन BCCI कप्तानी से दिलवाएगा इस्तीफा

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले हो गया ऑफिशियल ऐलान, प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार ओपनर

Tagged:

Champions trophy 2025 south africa cricket team cricket news
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.