IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाएं हैं सबसे ज्यादा छक्के, नंबर-1 के आस-पास भी नहीं कोई

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाएं हैं सबसे ज्यादा छक्के, नंबर-1 के आस-पास भी नहीं कोई

आईपीएल (IPL) भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे मुश्किल टी-20 लीग है। दुनियाभर के तमाम खिलाड़ी और दर्शक आईपीएल (IPL) का पूरा साल इंतेजार करते हैं। क्रिकेट का ऐसा जबरदस्त रोमांच और एक्शन आईपीएल के अलावा किसी और लीग में देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई थी, इसकी शुरुआत के समय किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि इससे क्रिकेट की दुनिया में क्रांति या जाएगी।

खासकर 20 ओवर का खेल देखने वाले दर्शकों के लिए तो आईपीएल (IPL) जन्नत से कम नहीं है। आईपीएल में विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदा जाता है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सभी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं।

आईपीएल (IPL) की सबसे खास बात है कि इसमें दर्शकों को मैच के दौरान खूब लंबे और आसमान छूते छक्के देखने को मिलते हैं। इस लीग में दुनियाभर के विस्फोटक बल्लेबाज खेलते हैं, तो चलिए आज नजर डालते हैं कि आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैं।

5. कीरोन पोलार्ड

IPL 2021-Pollard
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) टीम का हिस्सा है। पोलार्ड ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में अबतक 178 मैचों में 213 छक्के लगाए हैं। पोलार्ड की लंबी काया से गेंदबाज उनसे वैसे ही भयभीत हो जाता है।

पोलार्ड आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 5 पर है। पोलार्ड किसी भी गेंद को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाने का दम-खम रखते हैं।

कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते है। पोलार्ड कम गेंदों का सामना करते हुए तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में पोलार्ड का सर्वाधिक निजी स्कोर 87 रन नाबाद का है। लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड को कई बार बहुत कम गेंदे खेलने को मिलती है। इसके बावजूद उनका बल्लेबाजी का रिकार्ड शानदार है।

4. महेंद्र सिंह धोनी

dhoni ipl csk
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी करते हैं।

धोनी ने आईपीएल में 220 मैचों में 219 छक्के लगाए हैं। उनकी पावर हिटिंग के भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों फैंस है। धोनी CSK के लिए अमूमन लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं।

टीम में धोनी का बल्लेबाजी क्रम देखते हुए उनका रिकार्ड शानदार है। लोअर मिडल में बल्लेबाजी करते हुए इतने सारे छक्के लगाना वाकई मे काबिल-ए-तारीफ है। इतना ही नहीं धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। धोनी ने अब तक 4 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

3. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की कप्तानी करते हैं। रोहित ने अबतक 213 मैचों में 227 छक्के लगाएं है, इस लिहाज से रोहित आईपीएल मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 3 पर है।

रोहित आईपीएल के शुरुआती सालों में डेक्कन चार्जर टीम का हिस्सा थे। इसके बाद रोहित मुंबई इंडियन टीम से जुड़े और टीम का कप्तान भी बनें। रोहित ने आईपीएल (IPL) इतिहास मुंबई इंडियन को सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पीयन बनाया है।

भारतीय टीम में रोहित सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं, लेकिन आईपीएल में रोहित 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। आईपीएल में रोहित का सर्वाधिक निजी स्कोर 109 रनों का है।

2. एबी डिविलियर्स

publive-image

एबी डीविलियर्स को क्रिकेट जगत का सुपरमैन कहा जाता है. लाजवाब फिटनेस और मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखने वाला ये बल्लेबाज विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक है. डीविलियर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। डिविलियर्स ने 184 मैचों में 250 छक्के लगाएं हैं।

डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) टीम से की थी। इसके बाद आरसीबी (RCB) का हिस्सा बन चुके थे। हालही में डीविलियर्स ने आईपीएल समेत क्रिकेट के हर फॉर्मैट फॉर्मैट को अलविदा कह दिया है।

डीविलियर्स आईपीएल में आरसीबी के लिए ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, मैदान के हर होने में शॉट लगाने के क्षमता के कारण उन्हें भारत में खूब प्यार किया जाता है।

1. क्रिस गेल

publive-image

टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के रिकार्ड की बात की जाए और क्रिस गेल का नाम उसमें ना आए, ऐसा लगभग नामुमकिन है। गेल ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में सबसे ज्यादा 355 छक्के लगाएं हैं।

नंबर 2 पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज से गेल 100 छक्कों से भी आगे है। आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड होश उड़ाने वाला है। अपने शानदार रिकार्ड के चलते वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से जाना जाता है। गेल के आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर टीम से हुई थी।

इसके बाद वो लंबे समय तक आरसीबी (RCB) टीम का अहम हिस्सा रहें, 42 वर्षीय क्रिस गेल आईपीएल के आखिरी सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम का हिस्सा थे।

ipl MAHENDRA SINGH DHONI cricket chris gayle AB de Viliers