Suryakumar Yadav की मदद करने पर मुंबई इंडियंस के 2 दिग्गजों को मिली सज़ा, BCCI ने सुनाई सख्त सजा, जानिए क्या है मामला
Suryakumar Yadav की मदद करने पर मुंबई इंडियंस के 2 दिग्गजों को मिली सज़ा, BCCI ने सुनाई सख्त सजा, जानिए क्या है मामला

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 33 मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 9 रनों से अपने नाम किया था. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में मुंबई की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली थी, जो मुंबई के लिए जीत में काम आई. हालांकि मुकाबले के दोरौन मुंबई के दो खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की मदद की थी, जो उन्हें अब भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आईपीएल द्वारा इन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

Suryakumar Yadav की मदद करना पड़ा भारी

  • दरअसल इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मुंबई के दो सहयोगी डगआउट में बैठ कर डीआरएस लेने का इशाका कर रहे थे.
  • अब इस मामले पर आईपीएल ने आचार सहिता का उल्लंघन बता कर जुर्माना लगाया है, मैच के दौरान किरोन पोलार्ड और टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव की तरफ डीआरएस लेने का इशारा किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

आईपीएल ने बयान जारी करते हुए दी सज़ा

  • इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आईपीएल ने प्रेस रिलीज़ जारी किया, जिसमें लिखा गया ‘डेविड और पोलार्ड ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.20 के अंतर्गत लेवल एक का अपराध किया है.
  • डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दोनों ने उल्लंघन स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी द्वारा लगाया जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है.
  • आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है.’

15वें ओवर में घटी थी घटना

  • मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में जब अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं तो वो सूर्या से बचने के लिए ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाज़ी करते हैं, सूर्या इस गेंद पर बीट हुए थे, इस दौरान डग आउट में बैठे हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ी कोच किरोन पोलार्ड और टिम डेविड ने सूर्या को रिव्यू लेने के लिए इशारा किया, जो आईपीएल के नियम के खिलाफ है.
  • अब आईपीएल ने भी उन्हें दोषी करार देते हुए 20 प्रतिशत मैच की कटौती की है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 53 गेंद में 78 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से एमआई ने ये मुकाबला अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका