MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन उनके चाहने वाले और उनकी दीवानगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. धोनी भी अपने फैंस को कभी निराश होने का मौका नहीं देते हैं. धोनी के साथ जुड़ी ‘7’ नंबर जर्सी के फैंस की तादाद भी किसी से कम नहीं है।  इसी कड़ी में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को तोहफे के रूप में दी है.

धोनी ने हारिस रउफ को भेजी CSK की जर्सी

चेन्ननि सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी ने अपनी साइन की हुई जर्सी पाकिस्तानी तेज गेंजदबाज हारिस रऊफ को भेजी है. गिफ्ट मिलने के बाद हारिस ने अपनी खुशी बयां करते हुए धोनी (MS Dhoni) के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हारिस रऊफ ने ट्विटर पर धोनी द्वारा भेजी गई जर्सी की फोटो लगाकर लिखा कि “लेजेंड और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे अपनी खूबसूरत शर्ट गिफ्ट में देकर सम्मानित किया है. नंबर-7 अब भी अपने व्यवहार और उदारता के साथ लोगों का दिल जीत रहे हैं”.

रऊफ ने यह गिफ्ट भेजने के लिए चेन्नई टीम के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद दिया।  इसके जवाब में राधाकृष्णन ने हारिस को जवाब भी दिया।  राधाकृष्णन ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि “जब हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आप भी उन्हें पसंद करते हैं”.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन धोनी (MS Dhoni) अभी भी आईपीएल (IPL) में खेलते हैं. आईपीएल 2021 में CSK ने धोनी की कप्तानी में खिताब हासिल किया था. अब CSK मैनेजमेंट द्वारा धोनी को साल 2022 के लिए भी रिटेन कर लिया गया है. धोनी दुनिया के एक लौते क्रिकेट कप्तान हैं, जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) की ट्रॉफी अपने नाम की है।