इन 5 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, एक खिलाड़ी तो अभी भी है टीम इंडिया का हिस्सा

author-image
Mohit Kumar
New Update
14 साल के IPL इतिहास में सिर्फ ये 3 बल्लेबाज लगा पाए हैं 1 ओवर में 5 छक्के, बदल दिया था मैच का रुख

क्रिकेट के दीवानों के लिए बल्ले से लगकर हवा में उड़ती गेंद को देखने का आनंद अलग ही है। 20 ओवर के फॉर्मेट ने इस दीवानेपन को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है। अब हर गेंद पर गगन चुंबी छक्का देखने की इच्छा होती है। टी20 से पहले वनडे (ODI) फॉर्मेट के जरिए लोग इस ताबड़तोड़ एक्शन को देखने की अपनी ललक को शांत किया करते थे।

वनडे फॉर्मेट क्रिकेट का दूसरा सबसे पुराना फॉर्मेट है, साल 1971 में पहला वनडे मैच खेला गया था। तब से लेकर अबतक इस फॉर्मेट को लेकर लोगों की दिलचस्पी बरकरार है। टीमें इन दिनों ODI में काफी आराम से 300 से अधिक का स्कोर बना लेती है। लेकिन पहले 250 के आसपास का लक्ष्य भी टीमों के पसीने छुड़ा देता था। समय के साथ बदलते नियम और क्रिकेट खेलने के तरीके का इस पर खासा असर पड़ा है।

अब हर वनडे मैच में दोनों टीमों के मिलाकर औसतन 10 छक्के को देखने को मिल ही जाते हैं। तो चलिए इस लेख में हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों पर एक नज़र डालते हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।

5. महेंद्र सिंह धोनी

dhoni t20

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है। धोनी के क्रीज पर आते ही दर्शकों के मन में लंबे-लंबे छक्के देखने की चेष्ठा बढ़ जाती थी। महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट में वनडे (ODI) फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने 350 वनडे मैच खेलते हुए 229 छक्के लगाए थे।

भारत को 1983 के बाद साल 2011 में दूसरा ICC ODI World Cup जिताने वाले कप्तान धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के अंदाज के कारण धोनी को खेल के सबसे बिग हिटर और भारत के लिए खेलने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में जाना जाता है।

4. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में मौजूद एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं। उन्हें हाल ही में टीम इंडिया का ऑल फॉर्मेट कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी करियर की शानदार शुरुआत की है। एक बेहतरीन कप्तान के अलावा क्रिकेट जगत में रोहित की पहचान ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी की जाती है।

34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने साल 2013 से टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की थी इसके बाद से रोहित ने अपने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। रोहित भारत के लिए इतिहास के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। मैदान पर लंबे छक्के जड़ने में भी रोहित का कोई साहनी नहीं है। उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 230 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 245 छक्के लगाएं हैं। वनडे (ODI) मैच में सबसे अधिक निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी इसी बल्लेबाज के नाम है।

3. सनथ जयसूर्या

jayasuriya

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) अपने जमाने के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाते हैं। 90 के दशक में जयसूरिया श्रीलंका क्रिकेट की जान बन कर सामने आए थे। उन्होंने विश्व क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने के अंदाज को ही बदलकर रख दिया है। शुरुआती 20 ओवर में ये खिलाड़ी ऐसी बल्लेबाजी करता था कि आधे मैच से पहले ही अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर देता था।

सनथ जयसूरिया ने अपने वनडे (ODI) करियर में 445 मैचों में 1500 चौकों के साथ 270 छक्के लगाए थे। इस लिहाज से जयसूरिया हमारी इस लिस्ट में नंबर 3 स्थान पर काबिज है। इस लिजेंड खिलाड़ी ने साल 2011 में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर को विराम दिया था।

2. क्रिस गेल

Chris Gayle Last farewell Match

क्रिकेट के रिकॉर्ड्स को खंगालते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की बात हो और उसमें 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम ना आए, ऐसा कतई भी संभव नहीं है। विश्व क्रिकेट में अपने बल्ले से भौकाल मचाने वाले इस क्रिकेटर ने दुनिया के हर कोने में जाकर क्रिकेट खेली है और वहां अपने बल्ले से सैंकड़ों छक्के जड़े हैं।

साल 1999 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले क्रिस गेल ने साल 2019 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। 2 दशक के इस करियर में गेल ने 40 की औसत से 10,000 रन बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे मैच खेले, जिसमें गेल ने 331 छक्के जड़े। विश्व क्रिकेट में गेल वनडे (ODI) फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

1. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अंदाज के लिए बूम-बूम अफरीदी भी कहा जाता है। अफरीदी अब तक वनडे (ODI) मैचों में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 398 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।

शाहिद अफरीदी ने अपने दूसरे वनडे (ODI) मैच में ही अब तक का सबसे तेज शतक लगा कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पदार्पण की घोषणा कर दी थी। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में अपनी निजी स्कोर को 100 तक पहुंचा दिया था। शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 23.57 की औसत से 8064 रन बनाए। अफरीदी ने ये सभी रन 117 के स्ट्राइक रेट से बनाए, जो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है।

Shahid Afridi Rohit Sharma MAHENDRA SINGH DHONI chris gayle Sanath Jayasuriya