टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1932 में खेला था। उस दौरान नियम कुछ अलग जरुर थे, लेकिन खेल इतना ही रोमांचक हुआ करता था, जितना आज होता है। 90 के दशक में माना जाता था कि भारतीय क्रिकेट टीम घर की शेर है।
मगर जब सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की कमान संभाली, तो विश्व क्रिकेट में भारत के लिए ये सोच बदल गई क्योंकि दादा की कप्तानी में भारत ने ना केवल भारत बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी टीम को जीत दिलाई। अब तक टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कुल 33 कप्तान कर चुके हैं। मौजूदा वक्त में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कौन से कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक मैच गंवाए हैं।
इन 3 कप्तानों की कप्तानी में भारत ने गंवाए सर्वाधिक टेस्ट मैच
1- मंसूर अली पटौदी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली पटौदी उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं। मंसूर अली पटौदी ने 1962 से 1975 तक भारत की टेस्ट कप्तानी की।
मंसूर अली पटौदी की कप्तानी में भारत ने कुल 40 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 9 मैचों में भारत को जीत दिलाई और 19 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 12 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
भले ही इस लिस्ट में मंसूर अली पटौदी नंबर-1 पर हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि उस वक्त भारतीय क्रिकेट को दुनिया में पहचान दिलाने वाले या आज जिस मुकाम पर भारतीय क्रिकेट है, उसके पीछे उनका बड़ा योगदान रहा।
2- महेंद्र सिंह धोनी
जब भी भारत के दिग्गज कप्तानों का जिक्र होता है, तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम उस सूची में अदब से लिया जाता है। सीमित ओवर क्रिकेट के सूरमा कप्तान रहे धोनी ने टेस्ट में भी भारत को अनेक उपलब्धियां दिलाईं। मगर वह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं।
माही की कप्तानी में टीम इंडिया 2009 में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी थी। जी हां, इसके बाद तो फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एमएस की कप्तानी में भारत ने कुल 60 मैच खेले, इस दौरान भारत ने 27 मैच जीते और 18 मैचों में हार का सामना किया। वहीं 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
माही ने 2008 से लेकर 2014 तक टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की। साथ ही आपको बता दें, भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी माही के नाम पर दर्ज है। माही ही वह कप्तान रहे, जिनकी कप्तानी में भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था।
3- मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का नाम इस लिस्ट में देखकर यकीनन आपको हैरानी हुई होगी। जी हां, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया को देने वाले कप्तान अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की। जहां, उन्होंने 47 मैच में भारत की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में भारत ने 14 मैच जीते और 14 ही मैच गंवाए व 19 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
दरअसल, जिस वक्त अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे, उस वक्त टीम लगातार बदलाव के दौर से गुज़र रही थी और यही वो दौर था, जब मैच फिक्सिंग के काले बादल टीम इंडिया पर मंडराए थे। जिसके चलते अजहरुद्दीन को ना केवल कप्तानी से हटाया गया, बल्कि उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया।