आईपीएल 2023 में इस भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला. मोहम्मद शमी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने लंबे समय बाद वापसी के साथ ही अलग ही लय में दिखाई दिए. उन्होंने इस सीज़न अपनी धारदार गेंदबाज़ी का मुजायरा पेश करते हुए काफी किफायती ओवर डाले. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब टीम इंडिया के लिए भी दावा ठोक दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में मोहित शर्मा को अर्शदीप सिंह की जगह मौका मिल सकता है.
लंबे समय बाद वापसी करेंगे Mohit Sharma
गौरतलब है कि मोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पहले ही अपना डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि इन दिनों उनका भारतीय टीम में कोई योगदान नहीं है. या यूं कहें कि वो पूरी तरह से गुमनाम हो चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब उनके एक बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिग्ज को अर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. WTC फाइनल खत्म होते ही भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलना है. ऐसे में इस धुरंधर गेंदबाज को एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है.
मोहित शर्मा ने बरपाया है कहर
गौरतलब है कि मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 7.85 के इकॉनमी रेट के साथ कुल 25 विकेट को अपने नाम किया है. मोहित ने इस सीज़न किफायती गेदंबाज़ी भी की है.वहीं अर्शदीप सिंह ने 14 मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने इस सीज़न 14 मैच में 9.70 के इकॉनमी रेट के साथ केवल 17 विकेट को ही अपने नाम किया है. इस लिहाज़ से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा.
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट-शमी हुए बाहर, अफगानिस्तान सीरीज में तिलक-जितेश और रिंकू को मिला बड़ा मौका