विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी का फूटा BCCI पर गुस्सा, इस नियम का किया विरोध

Published - 17 Mar 2025, 10:52 AM

virat Kohli (21)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही टीम इंडिया और आईपीएल के लिए नई पॉलिसी लागू की है। इसमें कई नियम जुड़ें गए हैं। इसी में से एक हैं जिसके मुताबिक खिलाड़ियों के परिवार वाले प्रैक्टिस मैच या किसी भी मुकाबले के दौरान ड्रेसिंग रूम में नहीं आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई के इस फैसले पर अपनी असहमति जताई थी। वहीं, अब इस कड़ी में 36 वर्षीय खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है।

विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी ने किया IPL के इस नियम का विरोध

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई के उस नियम का कड़ा विरोध किया था, जिसमें परिवारों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने या खिलाड़ियों से मिलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा था कि,

“अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछेंगे कि क्या आप हर समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, तो उसका जवाब 'हां' होगा. मैं नहीं चाहता कि किसी कठिन परिस्थिति से गुजरने के बाद कमरे में जाकर परेशान होता रहूं. जब कोई बेकार पारी या गंभीर समस्या आती है और उसके बाद आप घर जाते हैं तो सब नॉर्मल लगने लगता है.”

BCCI से हुए निराश

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद मोहित शर्मा ने इस नियम का विरोध करते हुए कहा कि आखिर परिवार की मौजूदगी बुरी कैसे हो सकती है? न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से उन्होंने बताया कि, “कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती. हम सबके व्यक्तिगत विचार अलग-अलग हो सकते हैं, यह जरूरी है कि हम उन चीजों पर ध्यान लगाएं जिनपर नियंत्रण बना सकते हैं. परिवार की मौजूदगी बुरी चीज कैसे हो सकती है?”

इस टीम के लिए आएंगे खेलते नजर

पिछले दो सीजन में मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। 2023 में 14 मैच खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 8.17 की इकॉनमी से 27 विकेट झटकी। जबकि आईपीएल 2024 में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। 12 मैच की 11 पारियों में उनके 13 विकेट ही लग सकी। इस प्रदर्शन के बाद गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा को रिलीज कर दिया और फिर मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर बड़ा दांव खेला। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। मोहित शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 112 मैच में 124 सफलताएं हासिल की है।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक होने के बाद छलका धनश्री वर्मा का दर्द, बोलीं- "बहुत अकेला और इमोशनल फील....."

यह भी पढ़ें: IPL 2025 को अपने नाम करने के लिए तैयार इलेक्ट्रीशियन का बेटा, सीधा ऑरेंज कैप की ठोक रहा है दावेदारी

Tagged:

IPL 2025 Mohit Sharma Delhi Capitals Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.