मोहित शर्मा: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजराट टाइटंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैचत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही।
हालांकि, इस पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गुजरात की टीम के घाकत तेज गेंदबाज मोहित शर्मा फिल्डिंग के दौरान गंभीर रूप से अपनी हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे है। इसके बाद उन्होंने मैदान पर आ कर एक अविश्वसनीय कैच लपका। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
मोहित शर्मा हुए चोटिल
पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने महज 23 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन को 19 रन बनाकर पवेलियन भेजा। लेकिन, इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए है। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मोहित शर्मा पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हुए। दरअसल, पारी का पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए थे। इस ओवर की 4 गेंद लगातार डॉट जाने के बाद पांचवी गेंद पर जगदीशन ने सिंगल रन लेकर स्टाइक गुरबाज के हाथ में थमाई।
इसी बीच ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हल्के हाथ से खेलत हुए लेग साइड की तरफ शॉट खेला। इसी बीच खिलाड़ी दो रन के लिए दौड़ पड़े। तभी मोहित शर्मा फिल्डिंग के वक्त अपनी उंगली में चोट लगवा बैठे। इसके बाद फिसियो तुरंत मैदान में आए और उनका इलाज करने लगे। दर्द इतना बढ़ गया की उन्हें मैदान को छोड़ कर डग आउट की तरफ जाना पड़ा। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1652265432592846848?s=20
टूटे हुए हाथ से पकड़ा मोहित शर्मा ने हैरतअंगेज कैच
उनका इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने टूटी उंगली से एख हैरतअंगेज कैच लपका। दरअसल, पारी का 5वां ओवर चल रहा था। इससे पहले मोहित हाथ की चोट के चलते मैदान से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह 2 ओवर के बाद मैदान पर फिल्डिंग करने के लिए दोबारा वापसी आए। इस बार उन्होंने वापसी के साथ ही शार्दूल ठाकुर का नामुनकिन कैच लपका। यह कैच मोहम्मद शमी के 5वे ओवर की आखिरी गेंद पर आया। शार्दूल ने सीधे हाथ से शॉट खेला था। जो अंपायर के ऊपर से सीधे गई। इस गेंद को पकड़ने के लिए मोहित शर्मा को उल्टी दौड़ लगानी पड़ी और गिरते पड़ते उन्होंने अविश्विनसनी कैच पकड़ा। जिसका अंदाजा वायरल वीडियो सो लगा सकते है।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652276434701012992?s=20