सचिन तेंदुलकर ने बताई Mohammed Siraj के बारे में वो खास बात, जो अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पड़ सकती है भारी

Published - 22 Dec 2021, 12:45 PM

ENG vs IND: विराट कोहली ने पहले टेस्ट के प्लेइंग-XI में लिए ये 3 बेहद चौकाने वाले फैसले

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीराज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है. जिसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि एक युवा गेंदबाज है जो हमेशा उर्जा से भरे रहते हैं. टेस्ट मैच मे देखा गया कि मोहम्मद सिराज लागातार तेजतर्रार गेदबाजी करते हैं. वह अपने उपर थकान हावी नहीं होने देते हैं. उनकी ये पॉजिटिव एनर्जी साउथ अफ्रीका दौरे पर विरोधियों के लिए खतनाक साबित हो सकती हैं.

मोहम्मद सिराज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कसेंगे शिकंजा

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बॉलिंग के साथ हरकत करने में माहिर हैं. क्योंकि उनके पास बॉल को हवा में लहराने की क्षमता हैं. जिससे बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर हम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच की बात करें, तो मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. जिस टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज एक विकेट के लिए तरस रहे थे वहां भी मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी मोहम्मद सिराज से बहुत उम्मीदें है. वो भारतीय टीम के लिए विकेट टैकिंग बॉलर साबित हो सकते हैं.

Team India

भारतीय गेंदबाजों ने हाल में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खेली है. इसका भी उन्हें फायदा मिलेगा. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में जिस तरह से तैयारी कर रही है उससे संकेत साफ हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अटैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस सीरीज में जीत के लिए विराट के चहते खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का अहम रोल होगा.

Mohammad Siraj का होगा कड़ा इम्तिहान

IND vs NZ

मोहम्मद सिराज का भी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट सीरीज होगा. इससे पहले सिराज ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखा चुके हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उनसे बहुत उम्मीदें है. अगर मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो इन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 33 विकेट लेने में कामयाब साबित हुए हैं. इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली को इनसे बहुत उम्मीदें होंगी. बैकस्टेज विद बोरिया शो में सचिन तेंदुलकर से सिराज को लेकर सवाल पूछा गया कि सिराज की गेंदबाजी से आप किस प्रकार प्रभावित हैं? उसपर दिग्गज ने कहा कि,

'उनके पैरों में एक प्रकार की रफ़्तार है जो मुझे काफी पसंद आती है। आप उनके रन अप को देखिये, आप उनकी पैरों की ऊर्जा देखिये और वह उस किस्म के गेंदबाज हैं जिससे आपको पता नहीं लगेगा कि वह दिन का पहला ओवर करवा रहे हैं या आखिरी ओवर। क्योंकि वह बल्लेबाज के ऊपर चढ़े रहते हैं जोकि मुझे काफी पसंद है।'

साउथ अफ्रीका पिचों पर दिखेगा तेज गेंदबाजों का अटैक

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीराज में पेस अटैक का कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिचे फास्ट बॉलरों को सपोर्ट करती हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ईशांत शर्मा घातक साबित हो सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों में वो माद्दा है कि विरोधी टीम के 20 विकेट उखाड़ सकें. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पिछले दौरे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था.

Mohammed Siraj

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 13 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने भी 11 विकेट लिए थे. इंग्लैंड में तो बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी ने 43 विकेट लिए थे. इसमें जसप्रीत बुमराह ने 18, मोहम्मद सिराज ने 14 और मोहम्मद शमी ने 11 विकेट लिए थे. पिछले कुछ समय में भारत से बाहर जब जब टीम इंडिया ने कामयाबी का परचम लहराया है उसमें तेज गेंदबाजों का बड़ा रोल रहा है.

Tagged:

sachin tendulkar team india Mohammed Siraj india vs south africa
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.