Mohammed Siraj returns to form before t20-world-cup-2024 Rohit Sharma's tension is over

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून में खेला जाना है. 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में इसकी मेजबानी करेंगे. इसके लिए भारतीय टीम का भी ऐलान हो चुका है. भारत मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले टीम मैनेजमेंट और भारतीय टीम ने राहत की सांस ली है.

क्योंकि टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अपनी शानदार फॉर्म में लौट आया है. खास बात ये है कि जब ये खिलाड़ी अपने खतरनाक फॉर्म में होता है तो अकेले दम पर मैच जिता देता है. इसलिए इस खिलाड़ी का फॉर्म में आना रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए खुशी की बात है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?

Rohit Sharma और Rahul Dravid कि टेंशन हुई खत्म

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी टीम इंडिया में जगह मिल गई है.
  • सिराज हाल ही में आईपीएल 2024 में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उनका चयन भारतीय टीम में हो गया है.
  • उनके चयन के बाद कई दिग्गजों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं. लेकिन 4 मई 2024 को आईपीएल 2024 के गुजरात बनाम बेंगलुरु मैच में सिराज ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया.
  • उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने 4 ओवर की स्पेल में 7 रन की इकोनॉमी से 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • यह प्रदर्शन उनके आलोचकों के लिए करारा जवाब है. साथ ही वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए खुशी की बात है.

 अपने खतरनाक फॉर्म में लौटे मोहम्मद सिराज

  • मोहम्मद सिराज अच्छी फॉर्म में होने के बाद कितने खतरनाक गेंदबाज हैं, इसका अंदाजा एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.
  • सिराज ने एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर भारत को खिताब दिलाया था. उनका ऐसा ही प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने को मिला था.
  • भारत के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले सिराज फॉर्म में हैं.
  • साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए भी राहत की बात है.
  • क्योंकि इन दोनों को पता है कि अगर सिराज और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को तहस-नहस कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

  • मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 के 10 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.  एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 8 की इकोनॉमी और 27 की औसत से कुल 12 विकेट लिए
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
  • फिलहाल उम्मीद यही जताई जा रही है कि सिराज की ये फॉर्म बरकरार रहे और वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी धम मचाएं.

ये भी पढ़ें : “बहन के#@#@ ऐसे कैसे” साहा की इस हरकत पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, दी गंदी-गंदी गालियां, VIDEO वायरल