VIDEO: सिराज की 145 KMPH की रफ़्तार के आगे फूले ट्रेविस हेड के हाथ-पांव, गुलाटी मारते हुए 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mohammed Siraj की 145 KMPH की रफ़्तार के आगे फूले ट्रेविस हेड के हाथ-पांव, गुलाटी मारते हुए 3 मीटर दूर जाकर गिरी गिल्लियां

Mohammed Siraj: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ये फैसला हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी पर भरोसा करते हुए लिया और कप्तान के फैसले को पिछले कुछ समय से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे और वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सही साबित कर दिखाया. पारी की शुरुआत में उन्होंने भारत को सफलता दिलाते हुए ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Mohammed Siraj ने उखाड़ा हेड का लेग स्टंप

Mohammed Siraj becomes No.1 bowler in ODIs after sensational outing against NZ | Cricket - Hindustan Times

सिराज भारत के लिए दूसरा ओवर लेकर आए. पिछले कुछ महीने से खासकर वनडे क्रिकेट में सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है. इस मैच में भी सिराज ने यही किया और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड कर दिया. सिराज की गेंद को हेड समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगती हुए सीधे उनके लेग स्टंप से जा टकराई.  हेड 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1636642676476112896?s=20

सिराज के जश्न में शामिल हुए कोहली

हेड को आउट करने के बाद सिराज (Mohammed Siraj) का जश्न देखने लायक था. हेड को बोल्ड करते ही सिराज दोनों हाथ उठाए टीम के दूसरे खिलाड़ियों की ओर बढ़े. सिराज के जश्न में विराट कोहली भी शामिल हुए. कोहली ने भी अपने पारंपरिक स्टाइल में दाहिने हाथ की उंगली उठाए हुए हेड के आउट होने को सेलिब्रेट किया.

मिचेल मार्श ने खेली तूफानी पारी

India vs Australia Live Score Updates, 1st ODI: Ravindra Jadeja Removes Mitchell Marsh On 81, Australia Go 3 Down vs India | Cricket News

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए थे. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)  65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 81 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने आउट किया. हेड 5 रन बनाकर सिराज तो स्मिथ 22 रन बनाकर हेड की गेंद पर आउट हुए. क्रीज पर लाबुशेन और इंग्लिश बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- “शार्दुल के लिए उमरान को बलि का बकरा बना दिया”, प्लेइंग-XI से उमरान मलिक को बाहर देख खौला फैंस का खून, पांड्या को किया जमकर ट्रोल

ind vs aus Travis Head Mitchell Marsh Mohammed Siraj