"अब उमरान को बलि का बकरा बना दिया", प्लेइंग-XI से उमरान मलिक को बाहर देख खौला फैंस का खून, पांड्या को किया जमकर ट्रोल
"अब उमरान को बलि का बकरा बना दिया", प्लेइंग-XI से उमरान मलिक को बाहर देख खौला फैंस का खून, पांड्या को किया जमकर ट्रोल

Umran Malik: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की जो प्लेइंग XI घोषित की गई है उसपर सवाल खड़े हो गए हैं. खासकर पहले मैच की अंतिम ग्यारह से उमरान मलिक को बाहर देख फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं और कप्तान पांड्या के साथ ही बीसीसीआई को भी ट्रोल कर रहे हैं.

Umran Malik की जगह शार्दुल को प्लेइंग-इलेवन में देख भड़के फैंस

Shardul Thakur replaces Umran Malik in first ODI vs New Zealand — Kashmir Sports Watch

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की जो प्लेइंग XI घोषित हुई है उसमें ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि पहले वनडे में उमरान खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. कप्तान हार्दिक पंड्या के इस निर्णय पर फैंस भड़क गए हैं. इस निर्णय के लिए टीम इंडिया और कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है.

Umran Malik को प्लेइंग-XI से बाहर देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

ये भी पढ़ें- ODI वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी अंपायर ने ICC को दिया बड़ा झटका, एलिट पैनल से वापस लिया अपना नाम, सामने आई बड़ी वजह