VIDEO: रोहित शर्मा ने टपकाया ट्रेविस हेड का लड्डू कैच, तो कप्तान की सुस्त फील्डिंग देख मोहम्मद सिराज ने पीट लिया माथा,

author-image
Nishant Kumar
New Update
WTC Final: रोहित शर्मा ने टपकाया ट्रेविस हेड का लड्डू कैच, तो कप्तान की सुस्त फील्डिंग देख मोहम्मद सिराज ने पीट लिया माथा,

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. इस मैच में पहले दिन शतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड ने बेहद तूफानी पारी खेली. ट्रैविस हेड ने 163 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि ट्रैविस हेड की पारी के दौरान मोहम्मद सिराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह खराब फील्डिंग देखकर काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।

ट्रैविस हेड मोहम्मद सिराज के जाल में फंस गए थे

दरअसल, WTC Final में दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही ट्रेविस हेड एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन पर था। ऐसे में कप्तान ने मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई. मोहम्मद सिराज ने इस दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि, उन्हें पांचवीं गेंद पर चौका लगाना था। पांचवीं गेंद पर चौका मारने के बाद सिराज ने हेड को अपने जाल में फंसा लिया। लेकिन मिस फील्ड की वजह से ट्रैविस हेड बाल-बाल बच गए।

ये भी पढ़ें: VIDEO: स्टीव स्मिथ की बचकानी हरकत पर मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, गुस्से में दे मारी गेंद, बाल-बाल बच कंगारू बल्लेबाज

मोहम्मद सिराज नाखुश दिखे

दरअसल, छठी गेंद पर ट्रैविस हेड ने बड़ा शॉट खेलने के लिए शॉट मारा। लेकिन गेंद नो मैन्स लैंड में जा गिरी. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने अगर थोड़ी फुर्ती दिखाई होती तो यह कैच हो सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस दौरान मोहम्मद सिराज काफी पछताते नजर आए। नीचे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

यहां वीडियो देखें - 

WTC Final: ट्रैविस हेड का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया

publive-image

हालांकि, मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को ज्यादा दिन टिकने नहीं दिया। वे 92वें ओवर की पहली गेंद पर केस भरत के हाथों कैच आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ट्रैविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें:एशिया कप 2023 के डेट का ऐलान, पूरा शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की सबसे बड़ी भिड़ंत

Rohit Sharma ind vs aus Travis Head Mohammed Siraj video viral