मोहम्मद शमी को अजीत अगरकर ने दिया बड़ा झटका, फेयरवेल का भी तोड़ा सपना

Published - 24 May 2025, 06:27 PM | Updated - 24 May 2025, 06:28 PM

mohammed shami, india vs england , ind vs eng

Mohammed Shami : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू हो रही सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिला है।

कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। इस टीम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। शमी को टीम में जगह नहीं मिलने के बाद उनका टेस्ट करियर भी खत्म माना जा रहा है। तो क्यों, आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की पूरी वजह

Mohammed Shami को टेस्ट में मौका क्यों नहीं मिला

Mohammed Shami, Team India , Border Gavaskar Trophy
Mohammed Shami, Team India , Border Gavaskar Trophy

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिला था। हालांकि, वापसी के बाद वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। इसके अलावा उनकी फिटनेस भी चर्चा का विषय रही है, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करने से परहेज किया है।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयनकर्ताओं से शमी को लेकर सवाल पूछा गया। उस समय उन्होंने कहा, "मेडिकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वह इस दौरे पर नहीं जा सकते। वह इस दौरे पर जाने के लिए फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, पिछले हफ्ते उन्हें फिर से तकलीफ हुई। जिसके चलते एमआरआई करवाई गई।"

विराट रोहित की तरह शमी का टेस्ट करियर भी खत्म

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। वहीं, उनकी उम्र फिलहाल 33 साल है और उनकी फिटनेस टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं है। यही वजह है कि फिलहाल उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं लग रहा है। पूरी संभावना है कि वह भी विराट और रोहित की तरह संन्यास की घोषणा कर दें।

ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) के टेस्ट इंटरनेशनल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 सफलताएं हासिल की हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 5 विकेट और 12 बार 4 विकेट लेने का कारनामा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है


ये भी पढिए : Jasprit Bumrah बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, अब खुद अजीत अगरकर ने किया खुलासा

Tagged:

Ind vs Eng india vs england Mohammed Shami