ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन गजब का रहा। 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 276 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। इस प्रदर्शन की वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मुकाबला खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
Mohammed Shami ने कसा राहुल द्रविड़ पर तंज!
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बयान दिया कि वह ऐसी गेंदबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मोहम्मद शमी ने बताया,
"जब ऐसी गर्मी हो तो ज़्याद कुछ बदलाव नहीं होता लेकिन हमें परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाज़ी करनी होती है या कप्तान जैसा कहें वैसा करना होता है। आज बाहरी किनारे से जो मिचेल मार्श का विकेट मुझे मिला वह काफ़ी अच्छा था। आज अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी करना काफ़ी ज़रूरी था। मैं सिराज और बुमराह काफ़ी समय से एक साथ खेल रहे हैं। इस तरह काे लय में होना काफ़ी अच्छा है, मैं हर वक्त टीम के लिए खेलने को तैयार हूं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Mohammed Shami ने की शानदार गेंदबाजी
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का ड्रीम स्पेल डाला। 22 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटकाई। मिचेल मार्श के अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉइनिस, सीन एबॉट और मैथ्यू शॉर्ट का विकेट निकाला। वहीं, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक विकेट निकाली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश क्रमशः 41 रन और 45 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 277 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में भारत ने केएल राहुल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा