एशिया कप 2025 से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना कमबैक मुकाबला

Published - 02 Aug 2025, 08:33 AM | Updated - 02 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद जनवरी 2025 में इंग्लैंड को खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की। लेकिन अभी तक वह लाल गेंद की क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 18 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है।

लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण उन्हें पांच मैच की श्रृंखला को मिस करना पड़ा। हालांकि, अब एशिया कप 2025 से पहले शमी की टीम में वापसी होती नजर आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि शमी (Mohammed Shami) किस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

Mohammed Shami की दलीप ट्रॉफी में वापसी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ईस्ट जोन की टीम ने आगामी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में चुना है। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शमी एक बार फिर लाल गेंद की क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और यहां से वह आगामी टेस्ट श्रृंखलाओं के लिए भी टीम इंडिया में अपना दावा पेश करेंगे।

बता दें कि, शमी (Mohammed Shami) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। लेकिन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अभी तक उन्होंने लंबे स्पेल नहीं डालें हैं। अब व्हाइट बॉल के बाद वह रेड बॉल से भी अपना लय वापस प्राप्त करने की कोशिश करेंगे ताकि एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से वह टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकें।

शमी अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वनडे विश्व कप 2023 को भला कौन भूल सकता है। वो गेंद से पूरे टूर्नामेंट में प्रभावी रहे हैं। लेकिन अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने के लिए उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में खुद की काबिलियत साबित करनी होगी।

लंबे समय से नहीं मिला मौका

34 वर्षींय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 के फाइनल में अचानक चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दो साल तक वह अंतरराष्ट्रीय मंच से दूर रहे थे। हालांकि, शमी ने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम में जरूर वापसी की, लेकिन टेस्ट में उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट 7-11 जून 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताबी मुकाबला भी था। इसके बाद से वह टेस्ट टीम में दोबारा जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन अब उम्मीद होगी कि वह दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन से टीम में शानदार वापसी कर सके।

मोहम्मद शमी के गेंदबाजी आंकड़े:

मैच प्रकारमैचपारीगेंदरनविकेटऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)5 विकेट
टेस्ट6412211515634622927.713.3150.286/569/1186
ODI1081075326495520624.055.5825.857/577/576
T2025255107612728.198.9518.893/153/150

ईस्ट जोन को लीड करेंगे ईशान

28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। जबकि ईस्ट जोन का पहला मुकाबला 28 अगस्त को बेंगलुुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ जोन के साथ होगा। इस बार ईस्ट जोन में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा रियान पराग, मुकेश कुमार, आकाश दीप, विराट सिंह को भी शामिल किया गया है, जबकि टीम का कप्तान 27 वर्षींय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बनाया गया है।

बता दें कि किशन फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। वहीं, उप कप्तानी की जिम्मेदारी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के कंधों पर सौंपी गई है। बता दें कि, इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया है।

ईस्ट ज़ोन का दल

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाय: मुख़्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

ओवल टेस्ट में बल्लेबाजों ने डुबाई टीम इंडिया की नैय्या, तो शुभमन गिल के इस दांव ने करवाई वापसी, मुंह ताकते रह गए रूट-ब्रुक

Tagged:

Mohammed Shami cricket news Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर