Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच की पहली पारी में बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह तुरंत मैदान के बाहर चले गए और उसके बाद वह मैदान पर वापसी नहीं कर सके। कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह (Jasprit Bumrah) करीब 4 से 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, लेकिन भारत के पास एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी भी है, जिसको कभी टीम इंडिया में उस तरह से नहीं देखा गया, जिसका वह असली हकदार माना जाता रहा है।
नहीं मिला टीम इंडिया में भाव/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/4A8gYUyniTotMGQyrYey.png)
मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को बड़े मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करके कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताएं हैं, जिसके बाद उन्हें वर्तमान क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है। दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद शमी भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों की श्रेणी में शुमार हैं, जिन्होंने लगातार भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कभी उन्हें वह भाव नहीं मिला, जिसके वह असली हकदार माने जाते हैं।
मोहम्मद शमी ने हर बार बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में महज 7 मैचों में 24 विकेट चटकाकर भारत को अपने दम पर फाइनल में प्रवेश करवाया था। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शमी की घातक गेंदबाजी का जवाब विरोधी टीमों के बल्लेबाज अभी भी तलाशते दिखाई दे रहे हैं।
बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है, जिसमें एक रिकॉर्ड उन्होंने हाल ही में बनाया है। शमी दुबई में 36 साल बाद भारत के लिए फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले 1968 में संजीव शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल के मामले में भी वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं उन्होंने आईसीसी इवेंट में सबसे अधिक 5 बार फाइव विकेट हॉल लिया है तो दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा 3 बार यह कारनामा करने में सफल रहे हैं।
कम गेंदों में पूरे किए 200 विकेट
शमी दुनिया के पहले गेंदबाज बन थे, जिन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा सबसे कम गेंदों में छूआ था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है। शमी ने वनडे में 200 विकेट के लिए कुल 5126 गेंदें फेंकी थीं, तो वहीं स्टार्क को 5249 गेंदों पर 200 सफलताएं मिली थीं। शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के साथ संयुक्त रूप से विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान 102 मैचों में छूआ था।
ये भी पढ़ें- 25 की उम्र में तलवार की धार पर चल रहा है ये खिलाड़ी, एक गलती कर देगी करियर खत्म
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हार्दिक पांड्या का आने वाला हैं संन्यास, इसके बाद पूरी तरह छोड़ सकते ये फॉर्मेट