चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हार्दिक पांड्या का आने वाला हैं संन्यास, इसके बाद पूरी तरह छोड़ सकते ये फॉर्मेट
Published - 28 Feb 2025, 07:53 AM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. अगर, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाए तो पूरी टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. बैटिंग ऑर्डर मे कप्तान को काफी माथा-पच्ची करनी पड़ती है. जबकि हार्दिक की गैर-हाजिरी में एक अतिरिक्त गेंदबाजी खिलाने के बारे में सोचना पड़चा है. लेकिन, उनके टीम में रहने से ये इन सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. टी20 विश्वकप 2024 में देखा गया कि उन्होंने मैच विनर की भूमिका निभाई. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बड़ा किरदार अदा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं. वह इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यह है बड़ी वजह...
Hardik Pandya चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ले सकते हैं संन्यास?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/K6bWwVy2uOFo6rTnO3xQ.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआ 19 फरवरी को हुई थी. जबकि इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. शुरूआती 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में बड़ी आसानी से अपनी जगह पक्की कर ली है. खेल पंड़ितों का आकलन है कि इस बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम से कई बड़े खिलाड़ी वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं.
इस लिस्ट में रोहित, विराट और जडेजा का नाम शामिल है. ये तीनों खिलाड़ी विनिंग मूमेंट पर अपना वनडे करियर समाप्त कर सकते हैं. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बड़ा झटका दे सकते हैं. हालांकि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते रहेंगे. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.
साल 2018 से नहीं खेला कोई टेस्ट मैच
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोई तोड़ नहीं हैं. वह वनडे और टी20 में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन, टेस्ट से उन्होंने दूरी बना रखी है. बताया जाता है कि टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या की बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है. इस प्रारूप में उनका शरीर साथ नहीं देता है. जिसकी वजह से उन्होंने साल 2018 के बाद से इस पारूप से दूरी बना ली थी. पिछले साल बीसीसीआई ने एक फरमान जारी किया था कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को रणजी में उतरना होगा, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों ने 13 साल के बाद हिस्सा लिया मगर पांड्या रणजी में नहीं उतरे. जिसके बाद माना जाने लगा हैं कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
हार्दिक पांड्या का कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर
टेस्ट करियर की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 11 मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने 18 पारियों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं गेंदबाजी में पांड्या ने 17 विकेट अपने नाम की. जिसमें 1 फाइवर भी शामिल है.
Tagged:
team india Champions trophy 2025 indian cricket team hardik pandya