Mohammed Shami IPL Career: मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Mohammed Shami

भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक, मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. शमी ने 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. फिर वह दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेले. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. शमी के नाम आईपीएल में 100 से भी ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 110 मैच खेले हैं और 8.44 के इकोनॉमी रेट से 127 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद शमी आईपीएल करियर (2013-2024)

Mohammed Shami Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को 2013 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया था. शमी ने 8 अप्रैल 2013 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, उस सीजन शमी ज्यातार मैचों में बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए. इसके बाद, 2014 आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने मोहम्मद शमी को 4.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. 2014 सीजन में शमी ने 12 मैच खेले और 8.38 के इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2015 सीजन के लिए बरकरार रखा, लेकिन चोट की वजह से वह लीग में खेल नहीं सके.

शमी ने आईपीएल 2016 में वापसी की और काफी अच्छा प्रदर्शन किया. 2018 आईपीएल की नीलामी में उन्हें फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. हालांकि, आईपीएल 2019 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. 2019 सीजन में शमी पंजाब के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. जिसमें उन्होंने 14 मैच खेले औप 19 विकेट चटकाए. 2020 और 2021 सीजन में भी शमी ने पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और क्रमश: 20 विकेट और 19 विकेट लिए. 

2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को नई टीम गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये के भारी भरकम कीमत पर खरीदा. उस सीजन उन्होंने 16 मैचों में टीम के लिए 20 विकेट लिए और अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. अगले सीजन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें उसी कीमत पर रिटेन किया. शमी ने आईपीएल 2023 में भी अपना शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और 17 मैचों में 28 विकेट हासिल किए. गुजरात टाइटंस ने शमी को 2024 आईपीएल सीजन के लिए बरकरार रखा, लेकिन टखने की सर्जरी की वजह से शमी पूरे सीजन टूर्नामेंट से बाहर रहे. 

बॉलिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच गेंद रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट बेस्ट
2023 17 390 522 28 18.64 8.03 4/11
2022 16 366 488 20 24.40 8.00 3/25
2021 14 316 395 19 20.78 7.50 3/21
2020 14 322 460 20 23.00 8.57 3/15
2019 14 324 469 19 24.68 8.68 3/21
2018 4 83 144 3 48.00 10.40 1/29
2017 8 156 243 5 48.60 9.34 2/36
2016 8 151 244 5 48.80 9.69 2/34
2014 12 264 369 7 52.71 8.38 1/22
2013 3 54 78 1 78.00 8.66 1/32
कुल 110 2426 3412 127 26.86 8.44 4/11

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच पारी रन सर्वोच्च स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका  छक्का
2023 17 2 5 5 2.50 83.33 0 0 1 0
2022 16 0 0.00 0 0 0 0
2021 14 1 13 9* 13.00 76.47 0 0 0 0
2020 14 1 2 2* 2.00 66.66 0 0 0 0
2019 14 1 1 1* 1.00 50.00 0 0 0 0
2018 4 1 7 7 7.00 116.66 0 0 1 0
2017 8 4 36 21 9.00 150.00 0 0 4 2
2016 8 1 2 2* 0.00 50.00 0 0 0 0
2014 12 2 3 1* 1.50 42.85 0 0 0 0
2013 3 1 5 5 5.00 50.00 0 0 0 0
कुल 110 25 74 21 5.69 93.67 0 0 6 2

मोहम्मद शमी आईपीएल नीलामी कीमत 

Mohammed Shami Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन शमी को आईपीएल 2013 में डेब्यू करने का मौका मिला. 2014 के आईपीएल नीलामी में, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2018 वह दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे. 2018 के आईपीएल नीलामी में, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने शमी को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर 2019 आईपीएल की नीलामी में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.80 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा. पंजाब के लिए दो सीजन खेलने के बाद, शमी को 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वर्ष टीम कीमत
2024 गुजरात टाइटंस 6.25 करोड़ रुपए
2023 गुजरात टाइटंस 6.25 करोड़ रुपए
2022 गुजरात टाइटंस 6.25 करोड़ रुपए
2021 पंजाब किंग्स 4.80 करोड़ रुपए
2020 किंग्स इलेवन पंजाब 4.80 करोड़ रुपए
2019 किंग्स इलेवन पंजाब 4.80 करोड़ रुपए
2018 दिल्ली डेयरडेविल्स 3.00 करोड़ रुपए
2017 दिल्ली डेयरडेविल्स 4.25 करोड़ रुपए
2016 दिल्ली डेयरडेविल्स 4.25 करोड़ रुपए
2015 दिल्ली डेयरडेविल्स 4.25 करोड़ रुपए
2014 दिल्ली डेयरडेविल्स 4.25 करोड़ रुपए
2013 कोलकाता नाइट राइडर्स 1.00 करोड़ रुपए
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 1.00 करोड़ रुपए
2011 कोलकाता नाइट राइडर्स 1.00 करोड़ रुपए

आईपीएल में मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 संस्करण में 28 विकेट के साथ पर्पल कैप जीता.
  • शमी 17 विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 
  • वह पंजाब के लिए 50 विकेट लेने वाले फ्रैंचाइजी इतिहास में चौथे गेंदबाज. 
  • आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय तेज गेंदबाज बने.
  • आईपीएल 2023 सीजन में दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है – 4/15 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 4/21 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद.
Mohammed Shami