Team India: भारतीय क्रिकेटर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए खूब मेहनत करते हैं. भारत में जब भी जान पर क्रिकेट खेलने की बात आती है तो अनिल कुंबले का नाम ज़ेहन में सबसे पहले आता है. उन्होंने साल 2002 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चोटिल होने के बाद अपने चेहरे पर पट्टी बांधकर भारत के लिए गेंदबाज़ी की थी और ब्रायन लारा जैसे महान बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया था. हालांकि सिर्फ कुंबले ही नहीं बल्कि मौजूदा भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भारत के लिए खेलता है. इसी के खिलाड़ी के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो तिरंगे की शाम के लिए गंभीर से गंभीर इंजरी को भी नजरअंदाज कर देता है.
बीमार होने के बाद भी लड़ा Team India का ये खिलाड़ी
साल 2022 में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. उस वक्त पूरी दुनिया कोविड के चपेट में थी. हालांकि इस दौरे पर शुरुआती मैच खेलने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आकर भारत लौट आए थे. हालांकि इसके बाद एक बार फिर जब टीम इंडिया ने वनडे टी20 के लिए अंग्रेजी सरजमीं का दौरा किया तो, बचा हुआ आखिरी टेस्ट मैच भी खेला, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह से फिट नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने देश के लिए खेलने का फैसला किया. इस अंतिम टेस्ट में वो टॉवेल बांधकर गेंदबाज़ी करते हुए नजर आए थे. जिसके लिए उनकी दुनियाभर में काफी तारीफ भी हुई थी.
इंजेक्शन लेकर किया भारत का प्रतिनिधित्व
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को कोई भी भारतीय फैंस नहीं भूल सकता है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कमाल की गेंदबाज़ी की और 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया था. विश्व कप के बाद इंटरव्यू का हिस्सा बने शमी ने बताया कि, वे उस वक्त अपने पैर की चोट से जूझ रहे थे और मैच से पहले इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे. शमी अपने करियर की परवाह किए बगैर भारत के लिए फाइनल तक लड़े, जिसके बाद देश आज भी उनके जज़्बे को सलाम करता है.
साल 2019 में टूटा था मुसीबतों का पहाड़
अपने करियर के पीक से गुज़र रहे मोहम्मद शमी पर साल 2019 में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब उनकी पत्नी ने उनके उपर दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने के साथ ही एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी गंभीर आरोप लगाए थे. शमी ने खुद खुलासा किया था वो उस दौरान इतना ज्यादा डिप्रेशन में जा सचुके थे कि सुसाइड करना चाहते थे.
लेकिन उन्होंने कुछ वजहों से ऐसा नहीं किया. हालांकि मानसिक तनाव में रहने के बाद भी उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया और टीम को कई मैच जिताए. फिलहाल वे टीम इंडिया (Team India) से अपनी चोट के कारण जूझ रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया है.
ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा