NEP vs AFG: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा
NEP vs AFG: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा

दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला ग्रुप डी की टीम के बीच खेला गया। ईस्ट लंदन के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में नेपाल और अफगानिस्तान टीम (NEP vs AFG) का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान नसीर खान मारूफखील ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद अफ़गान टीम 145 रन पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में नेपाल की टीम ने 146 रन जड़कर मैच (NEP vs AFG) अपने नाम किया।

NEP vs AFG: 145 रन पर सिमटी अफगानिस्तान की पारी 

NEP vs AFG

टॉस जीतकर अफगानिस्तान (NEP vs AFG) के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 40.1 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। अल्लाह गजनफर 37 रन के साथ टीम के लिए सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

हसन एसखिल ने 20 रन, नसीर खान मारूफखील ने 31 रन और फरीदून दाऊदजई ने 29 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का स्कोर भी हासिल नहीं कर सका। नेपाल के लिए सर्वाधिक विकेट मैच में आकाश चाँद ने लिए। उन्होंने पांच विकेट झटकाई। दीपेश कंडेल के हाथ दो विकेट लगी। गुलशन झा, सुभाष भंडारी और तिलक भंडारी ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

NEP vs AFG: एक विकेट से नेपाल ने दर्ज की जीत 

NEP vs AFG

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी नेपाल की टीम ने 44.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बना कर एक विकेट से मैच (NEP vs AFG) अपने नाम किया। टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान देव खनाल ने बनाए। उन्होंने 58 रन की तूफ़ानी पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से फरीदून दाऊदजई ने तीन विकेट झटकाई। अल्लाह ग़ज़नफर और अरब गुल ने एक-एक विकेट ली। खलील अहमद और नासीर खान के हाथ दो-दो विकेट लगी। बता दें कि यह अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में बैक टू बैक तीसरी हार है, जबकि नेपाल ने अपनी जीत का खाता खोला है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू