Mohammed Shami angry over Mohammad Rizwan offering Namaz in the live match gave such a statement

Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाज़ी का जादू दिखाया और भारत को फाइनल तक की राह और भी आसान कर दी थी. भले ही टीम इंडिया फाइनल में कंगारूओं के सामने घुटने टेक दिए. लेकिन बावजूद इसके शमी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और कई इंटरव्यूज़ का हिस्सा भी बने हैं. उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ही नहीं पूरे पाकिस्तान का सिर बौखला सकता है. क्या है मोहम्मद शमी का बयान, आइये जानते हैं.

क्या था पूरा मामला?

Mohammed Shami (10)

दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे. श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किया था. इस मैच में वे पांच विकेट लेने के बाद ज़मीन पर बैठ गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उनकी आलोचना की थी और कहा था कि शमी 5 विकेट लेने के बाद प्रार्थना करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने चाहते हुए भी ऐसा नहीं किया. फैंस का मानना था कि उन्होंने ट्रोलिंग से बचने के लिए ज़मीन पर सजदा नहीं किया. हलांकि अब उन्होंने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी है.

मुस्लिम होने पर गर्व- Mohammed Shami

Mohammed Shami (9)

तेज़ गेंदबाद़ हाल ही में एंजेडा आजतक का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने इस मसले पर गंभीरता से बात करते हुए कहा,

“अगर मैं नमाज पढ़ना चाहता तो मुझे कौन रोक सकता था? मैं गर्व से कहूंगा कि मैं मुस्लिम हूं. मैं गर्व से कहूंगा कि मैं भारतीय हूं. क्या मैंने कभी 5 विकेट लेने के बाद नमाज पढ़ी है? मैंने कई बार पांच विकेट लिए हैं.”

शमी ने अपने बयान से सोशल मीडिया पर चल रही कयासबाजी पर विराम लगा दिया.

नाराज़ हो सकते हैं मोहम्मद रिज़वान के फैंस

Mohammed Rizwan

हालांकि शमी के इस जवाब से मोहम्मद रिज़वान के फैंस कहीं न कहीं नराज़ होंगे, क्योंकि रिज़वान अक्सर मैच के दौरान मैदान पर नमाज़ पढ़ते हैं. इसके अलावा वे शतक पूरा करने के बाद भी अल्लाह के सामने सर झुकाते हैं. सिर्फ मोहम्मद रिज़वान ही नहीं बल्कि कई पाकिस्तान खिलाड़ी ऐसा करते हैं. अब शमी का बयान पाकिस्तानी फैंस को भी नागवार गुज़र सकता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस