पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को बाहर करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सिलेक्टर्स को जमकर फटकार लगाई। उनका मानना है कि टीम इंडिया में और भी कई बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से रन नहीं निकलते, इसके बाद भी इन खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जाता है लेकिन चेतेश्वर ने पुजारा को बाहर कर दिया।
चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप करने से फूटा Mohammad Kaif का गुस्सा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। कभी वह किसी खिलाड़ी का समर्थन करते हैं तो कभी अपनी सलाह पेश करते हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ड्रॉप करने के फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों को सपोर्ट किया जाता है जो रन नहीं बनाते लेकिन चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर देते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"कुछ रणनीतिक गलतियां हमने की जिनकी वजह से हम हार गए। सिर्फ पुजारा ही नहीं आपके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने रन नहीं बनाए। पुजारा को हमेशा बाहर कर दिया जाता है। यह समझना मुश्किल है कि उन्होंने पुजारा को बाहर क्यों किया।"
यह भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, तो खुला का खुला रह गया अफरीदी का मुंह
Mohammad Kaif ने चयनकर्ताओं को दी भ्रमित न होने की सलाह
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बात को बढ़ाते हुए कहा कि चेतेश्वर पुजारा को टीम में रखे जाने पर भ्रमित नहीं होना चाहिए। मोहम्मद कैफ ने कहा,
आप इस बात को लेकर भ्रमित नहीं हो सकते कि पुजारा को टीम में रखा जाए, उन्हें बाहर किया जाए और फिर काउंटी खेलने के लिए जाने पर उन्हें फिर से चुना जाए। रहाणे आउट हो गए थे, उन्होंने वापसी की और उप-कप्तान बने। जब सीनियर खिलाड़ियों के चयन की बात आती है, तो आपके पास एक बहुत ही स्पष्ट विचार होना चाहिए।
क्या कहते हैं पिछली दस पारियों के आंकड़े?
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा का जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट में ड्रॉप कर दिया जाएगा। और जब टीम का ऐलान हुआ तो ऐसा ही नजर आया। क्योंकि चेतेश्वर पुजारा का नाम भारतीय दल में शामिल नहीं था। अगर चेतेश्वर पुजारा के पिछली दस टेस्ट पारियों के बारे में बात करें तो उन्होंने महज एक अर्धशतक जड़ है। इसके अलावा वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके।
चेतेश्वर पुजारा की पिछली 10 पारियों का स्कोर: 24, 6, 7, 0, 31*, 1, 59, 42, 14, 27
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जल्द दिखेगी दो भाइयों की जोड़ी, दोनों 150kmph की रफ़्तार से फेंकते गेंद