Mohammad Kaif ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपकी गेंद, तो खुला का खुला रह गया अफरीदी का मुंह

LLC 2023: भारतीय क्रिकेट में बेस्ट फील्डर का पर्यायवाची मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को कह देना बिल्कुल सही साबित होगा। मौजूदा समय में लिजेंड्स क्रिकेट लीग में भी इस दिग्गज ने अपनी फुर्तीले अंदाज में सभी का दिल जीत लिया है। 18 मार्च की रात को इंडिया महाराजा का सामना एशिया लायन्स से हुआ था। जहां गेंद और बल्ले की जंग के बीच मोहम्मद कैफ ने अपनी फील्डिंग ऐसा गदर मचाया कि विपक्षी टीम देखती ही रह गई। 42 वर्षीय कैफ की ओर से इस मुकाबले में 3 लाजवाब कैच लपके गए। जिसमें से एक पर शाहिद अफरीदी का मुंह खुला का खुला रह गया।

Mohammad Kaif ने मुंह के बल डाइव लगाकर लपका कैच

0ba33544 5a71 4f1d bcbe b50e73a16f61

एशिया लायन्स के खिलाफ मोहम्मद कैफ एक बार फिर से समय का पहिया घुमाते हुए शानदार फील्डिंग का मुजायर करते हुए नजर आए। 42 साल की उम्र में भी उन्होंने लाजवाब फिटनेस को बनाए रखा है, जिसका नतीजा उन्हें मैच के दौरान भी मिला। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायन्स की ओर से धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बोर्ड पर लगाए गए। हालांकि यह स्कोर और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन मोहम्मद कैफ के द्वारा 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुंह के बल डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया।

खुला का खुला रह गया अफरीदी का मुंह

f19ebc59 d01a 487a a4a6 830b702c0141

मोहम्मद कैफ ने इस मौके पर जो कैच लपका वो मोहम्मफ हफीज का था, जो की 38 रन की पारी खेलकर अपनी आंखे अच्छी तरह जमा चुके थे। प्रज्ञान ओझा को 16वें ओवर में उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और नीचे आने से पहले कैफ ने गेंद को अपने हाथों में दौड़ते हुए मुंह के बल डाइव लगाकर पकड़ लिया। जिसे देखकर शाहिद अफरीदी का मुंह खुला का खुला रह गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

यह भी पढ़ें – VIDEO: 42 की उम्र में मोहम्मद कैफ में दौड़ा 22 साल वाला करंट, 5 फुट तक हवा में उड़कर एक साथ से लपका कैच