T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ फाइनल! रिंकू-तिलक और ईशान का कटा पत्ता, चहल-दुबे की चमकी किस्मत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड हुआ फाइनल, रिंकू-तिलक और ईशान का कटा पत्ता, चहल-दुबे की चमकी किस्मत

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) को लेकर तैयारी ने जोर पकड़ ली है. भारतीय टीम को 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच खेलना है. लेकिन, इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के मन में टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कई तरह के सवाल हैं. जैसे किन प्लेयर्स को मिलेगी जगह और किन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता? ऐसे तमाम सवाल हैं, जिससे अब लगभग सस्पेंस हट गया गया है. क्योंकि, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम को फाइनल कर लिया गया है. यहां जाने किसे मिलेगी जगह और कौन होगा बाहर?

T20 World Cup 2024 के फाइनल की ये टीम!

  • भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में बिजी है. 26 मई को एतिहासिक यानी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसके तुरंत बाद जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 ( T20 World Cup 2024) की शुरूआत हो जाएगी.
  • उससे पहले मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. ऐसा सुत्रों का कहना है.
  • लेकिन, इससे पहले अपने स्तर पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव कर लिया है. जिसमें उन्होंने 4 घातक ऑल राउंडर्स पर बड़ा दांव खेला है.

कैफ ने 4 घातक ऑल राउंडर्स को दी जगह

  • टी20 फॉर्मेट ऐसा है कि हर टीम को घातक ऑल राउंडर्स की तलाश रहती है. वहीं कप्तान को भी ऐसे खिलाड़ियों की दरकार रहती है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ 4 ओवर गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकें.
  • पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी इस बात का ध्यान रखते हुए हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे खतरनाक ऑल राउंडर्स को टीम में शामिल किया है, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुना जा सकता है.

ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल की चमकी किस्मत

  • T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मोहम्मद कैफ ने 2 हैरान कर देने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुनना है. उन्होंने 14 महीनें बाद मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है.
  • पंत ने आईपीएल में अभी खेले गए मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. वह वेस्टइंडीज में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. दूसरी ओर स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका दिया है.

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता!

  • मोहम्मद कैफ की टीम में हैरान कर देने वाली बात यह कि उन्होंने टी20 में गहरी छाप छोड़ने वाले तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया है.
  • जबकि ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस  अय्यर जैसे खिलाड़ी उनकी टीम से गायब है. उन्होंने आपीएल में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे रियान पराग को भी कोई तवज्जो नहीं दी.

मोहम्मद कैफ ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायवाल, सूर्कुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: ‘ये रिश्ता अब..’ शाहीन अफरीदी के साथ अपने विवाद पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, बयान देकर मचाई सनसनी

indian cricket team mohammad kaif T20 World Cup 2024