Pakistan team: पाकिस्तान की टीम फिलहाल श्रीलंका से दूर है, जहां पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मची हुई है। हाल ही में नजम सेठी को पीसीबी अध्यक्ष पद से हटाने के बाद जका अशरफ को इस पद पर नियुक्त किया गया था।
लेकिन अब उन्हें हटाकर पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेट को पीसीबी मुख्य चयनकर्ता बनाने का फैसला कर चुकी है। जिन्होंने कप्तान बाबर आजम का करियर खत्म करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में उनके पदभार संभालते ही टीम को एक नया कप्तान मिल सकता है। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं।
बाबर का करियर खत्म करने वाले को बनाया जा सकता है चयनकर्ता
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan team) के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के मौजूदा श्रीलंका दौरे के समापन के बाद मोहम्मद हफीज राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। पीसीबी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति (सीएमसी) के नए अध्यक्ष जका अशरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करने के पक्ष में हैं। जून में सीएमसी के भंग होने के बाद से यह पद खाली पड़ा है। यदि ऐसा होता है तो कप्तान बाबर आजम पर गाज गिर सकती है। इसके पीछे की वजह हाफिज के कई पुराने बयान रहे हैं। जिसमें अक्सर वो उनके खिलाफ जहर उगलते नजर आए हैं.
पीसीबी अधिकारी ने बताया
पीसीबी अधिकारी ने कहा,
''जका अशरफ ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और हफीज से मुलाकात की और उनसे मुख्य चयनकर्ता बनने के बारे में बात की। राशिद इस पद के लिए उत्सुक नहीं थे लेकिन हफीज ने इस पद के लिए अपनी उपलब्धता जताई है।'' रशीद को भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर काम करने में अधिक रुचि थी। पिछले साल, संयास लेने से पहले हफीज ने स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में सेवा करने की चुनौती का आनंद लेंगे।"
हालांकि, अधिकारी ने यह भी बताया कि श्रीलंका दौरे के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के व्यस्त कार्यक्रम के कारण पूरी चयन समिति में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि अफगानिस्तान ने भी एशिया कप से पहले अगस्त में एकदिवसीय श्रृंखला की पुष्टि की है। राशिद की जगह ही नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति की जानी चाहिए. आपको बता दें कि हारून रशीद नजम सेठी की अध्यक्षता वाली पिछली सीएमसी के सदस्य थे।
मोहम्मद हफीज बाबर आजम की कप्तानी कर चुके आलोचना
आपको बात दें कि मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर एक बार आलोचक बयान दिया था । एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत से हारने के बाद मोहम्मद हफीज ने कहा कि वह मैच के दौरान 'भोली' गाय की तरह दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब बाबर आजम ने किसी बड़े मौके पर खराब कप्तानी की है ।
मोहम्मद हफीज के अंतर्राष्ट्रीय आँकड़े
गौरतलब है कि 42 साल के मोहम्मद हफीज पिछले साल ही रिटायर हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम (Pakistan team)के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 10 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3652 रन बनाए. 224 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. ऑफ स्पिनर के तौर पर 53 विकेट भी लिए. मोहम्मद हफीज ने वनडे में 11 शतक और 38 अर्धशतक के दम पर 6614 रन बनाए. नाबाद 140 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने गेंदबाज के तौर पर 139 विकेट भी लिए. वहीं टी20 में उन्होंने 14 अर्धशतकों की मदद से 2514 रन बनाए. नाबाद 99 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. 61 विकेट भी लिए.
ये भी पढ़ें : अंडरवीयर में टिशूपेपर लगाकर खेलते थे सचिन तेंदुलकर! 10 साल बाद अचानक हुआ बड़ा खुलसा