VIDEO: 110 किलो के पाकिस्तानी आजम खान ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर ठोकी तूफानी फिफ्टी

Published - 21 Jul 2023, 07:54 AM

Pakistani player azam khan hits fifty in 55 balls in gt20 canada 2023

Azam Khan: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की करने में तो सफल नहीं हो पाए हैं लेकिन दुनियाभर में खेली जा रही टी 20 लीग में इस 24 साल के तूफानी बल्लेबाजी की काफी मांग है. वे पाकिस्तान के बड़े बड़े क्रिकेटर्स से भी ज्यादा टी 20 लीग खेलते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा अपने मोटापे की वजह से मशहूर ये युवा खिलाड़ी फिलहाल कनाडा में खेले जा रहे ग्लोबल टी 20 लीग (GT20 Canada) में खेल रहा है.

खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

Azam Khan
Azam Khan

अपने पिता की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) अपने लंबे लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. ग्लोबल टी 20 लीग में 20 जुलाई को मिसीसागुआ पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने ब्रैंपटन वोल्भ्स के खिलाफ शानदार और धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. आजम ने 55 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए और अपनी टीम की तरफ से टॉप स्कोरर रहे.

हारी आजम खान की टीम

GT20 Canada
GT20 Canada

हालांकि 65 रनों की शानदार पारी के बावजूद आजम खान (Azam Khan) अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. उनकी टीम मिसीसागुआ पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन बनाए थे. ब्रैंपटन वोल्भ्स ने 9 ओवर में ही 1 विकेट पर 99 रन बना लिए जिसके बाद बारिश आ गई और ब्रैंपटन वोल्भ्स को डीएलएस मेथड से 52 रनों से विजयी घोषित किया गया.

अंतराष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप

Azam Khan
Azam Khan

ये बात बिल्कुल सही है कि पाकिस्तान क्रिकेट लीग सहित दुनियाभर की क्रिकेट लीग में आजम खान (Azam Khan) का बल्ला खूब रन उगलता है लेकिन पाकिस्तान के लिए खेलते हुए वे अपने इस फॉर्म को नहीं दिखा सके हैं. पाकिस्तान के लिए उन्होंने अभी तक 5 टी 20 मैच खेले हैं और फ्लॉप रहे हैं. 5 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 7 रन बना सके हैं. हालांकि उन्हें वे अभी युवा हैं और उन्हें मौके मिलेंगे लेकिन उन्हें खेल के साथ अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा जो कि मौजूदा दौर में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- अपने बेटे को छोड़ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेटर की मां, तो खुद खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

Tagged:

GT20 Canada Azam Khan