IPL 2024 में पंजाब किंग्स से खेलेंगे मोहम्मद आमिर! प्रीति जिंटा से इतने करोड़ रुपये में हुई डील

Published - 20 Aug 2023, 11:17 AM

IPL 2024 में पंजाब किंग्स से खेलेंगे Mohammad Amir!, प्रीति जिंटा से इतने करोड़ रुपये में हुई डील

Mohammad Amir: आईपीएल 2023 का सीज़न समाप्त होने के बाद अब चर्चा आगामी सीज़न के लिए होने लगी है. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर पाबंदी है. साल 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. लेकिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आगामी सीज़न मे पंजाब किंग्स की ओर से खेल सकते हैं. उनकी एक तस्वीर प्रिति ज़िंटा का साथ वायरल हो रही है, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

पंजाब किंग्स से खेल सकते हैं Mohammad Amir

Mohammad Amir

दरअसल पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद (Mohammad Amir)आमिर इन दिनों कैरोबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की मालकिन के साथ मोहम्मद आमिर की तस्वीर वायरल हो रही है. अब सोशल मीडिया पर ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह आगामी सीज़न में पंजाब किंग्स का हिस्सा हो सकते हैं.

हालांकि आमिर कई मौके पर आईपीएल खेलने की इच्छा ज़ाहिर भी कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगे बैन के कारण वह हिस्सा नहीं ले पाते हैं. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड की एक लड़की से शादी की है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की नागरिककता के लिए अर्ज़ी भी लगाई हैं. अगर साल के अंत तक उन्हें इंग्लैंड की नागरिक्ता मिल जाती है, तो वह आईपीएल 2024 में हिस्सा ले सकते हैं.

करोड़ों की मिल सकती है कीमत

Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. ऐसे में प्रिति ज़िंटा के साथ उनके बॉन्ड देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, अगर वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल होते हैं तो पंजाब किंग्स का खेमा उन्हें करोड़ो की फीस में शामिल कर सकता है. उम्मीद है कि आमिर की तेज़ गति गेंदबाज़ी को देखते हुए उन्हें लगभग 8 करोड़ तक की रकम दी जा सकती है.

Mohammad Amir

Mohammad Amir का करियर

Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच में 119 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 61 वनडे खेलते हुए उन्होंने 81 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं 50 टी-20 मैच में आमिर ने 59 विकेट हासिल किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020 में खेला था. वह इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

IPL 2024 preity zinta IPL 2024 Auction PUNJAB KINGS mohammad amir