DC vs MI, MATCH PREVIEW: पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के मैच में पिच-मौसम, प्लेइंग इलेवन सहित सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
DC

IPL 2021 बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तेरहवां मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों यानि मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में खेला जाने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें पिछले मैच को जीत कर आ रही हैं। तो आइए आपको मैच से पहले इस सुपर मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं।

MI है पूरी तरह से तैयार

dc

मुंबई इंडियंस (MI) पिछले दो मुकाबले शानदार तरीके से जीत कर आ रही है और अब उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। पिछली बार जब फाइनल मैच में ये टीमें आमने-सामने आईं थी, तो मुंबई ने पांचवीं ट्रॉफी जीती थी। मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले की बात करें, तो मुंबई की टीम पूरी मजबूती और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

ये एक कांटे की टक्कर होगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट की दो सबसे खतरनाक गेंदबाजी इकाई वाली आमने-सामने आएंगी। कहना गलत नहीं होगा की मुंबई बिना किसी बदलाव अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स लेना चाहेगी पिछले साल का बदला

dc

आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों का आमना-सामना हुआ था। जहां, दिल्ली की टीम ने अच्छा तो खेला था, लेकिन वह ट्रॉफी से वंचित रह गई थी। लेकिन अब इस नए सीजन में जब दिल्ली-मुंबई की टीमें आमने-सामने आएंगी, तो यकीनन दोनों टीमें एक बार फिर जब एक साथ मैदान पर होंगी, तो दिल्ली अपनी उस हार का बदला लेना चाहेगी।

पिछले मैच में दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी है, जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इसलिए अब ये एक कांटे की टक्कर होगी, जब टूर्नामेंट की बेस्ट टीमें आमने-सामने आएंगी।

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच 7.30 बजे से शुरु होगा, जिसके टॉस के लिए कप्तान 7 बजे मैदान पर आएंगे।

हैड टू हैड

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI)  के बीच अब तक आईपीएल में 28 मैच खेले गए हैं। जिसमें 16 मैच मुंबई ने जीते हैं और 12 मैच दिल्ली ने जीते हैं। पिछले साल फाइनल मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, जहां मुंबई ने पांचवां खिताब जीतने के लिए दिल्ली को मात दी थी।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का तेरहवां मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक देखा गया है कि चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई है, मगर आरसीबी ने केकेआर के साथ खेले गए मैच में 204 रन बनाकर साबित कर दिया है कि चेन्नई की पिच पर बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है। अब इस मैच में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करके, लक्ष्य निर्धारित करना चाहेगा।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

MI

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 का चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आसमान पर हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। वहीं मौसम की बात करें, तो पूर्वानुमान की मानें, तो मौसम बिलकुल साफ रहेगा। तापमान 27 से 34 डिग्री रहेगा, ह्यूमिडिटी 65 % होगी तो वहीं हवा 19 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

MI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्यास क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, लुकमान मेरिवाला।

मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021