मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा बड़ा इतिहास, पूरे कर लिए 10 हजार रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
मिताली राज-रन

महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बड़ा इतिहास रच दिया है. यह कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में किया है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जा रहा है, जिसमें शानदार बल्लेबाज मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में रचा इतिहास

मिताली राज

दरअसल मिताली राज ने लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं, और इसी के साथ ही वो दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी और भारतीय टीम की पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें मिताली राज ने 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है. 10,000 रन पूरे करने वाली विश्व की वह दूसरी महिला क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

मिताली राज ने क्रिकेट करियर में पूरे किए 10,000 रन

मिताली राज-साउथ

मिताली राज से पहले यह कारनामा इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) ने किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज के आखिरी वनडे मैच में मिताली ने 50 गेंदो में 36 रन की पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 जबरदस्त चौके भी निकले.

हालांकि इस 36 रन की पारी खेलने के बाद एनी बोश के हाथो कप्तान को कैच दे बैठी. लेकिन विकेट गिरने से पहले ही वो 10,000 रन पूरे करने का कारनामा  कर चुकी थीं. 38 साल की मिताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 50.53 की औसत से 6,974 रन बनाए हैं.

मिताली राज का तीनों फ़ॉर्मेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

मिताली राज

इसके साथ ही बात करें उनके टी20 करियर की तो, उन्होंने कुल 89 मैच खेले हैं, जिसकी 84 पारियों में 2364 रन बनाए हैं. इसमें उनका उच्च स्कोर नाबाद 97 का है. उन्होंने 2,364 रन बनाने के लिए  37.52 की औसत से बल्लेबाजी की है. जिसमें उनके बल्ले से 17 अर्धशतक भी खेले हैं.

दरअसल मिताली राज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. तो वहीं टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनानी वाली लिस्ट में कप्तान चौथे नंबर पर हैं. जबकि पहले नंबर पर संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज