वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला वनडे और टी-20 में स्थान

एक नवंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने टी 20 और वनडे टीमों की घोषणा की गई। भारत की महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जो टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है वही टीम कैरेबियन दौरे पर भी जाएगी।

नवंबर में कैरेबियन दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम इस दौरे पर एंटीगुआ में तीन एकदिवसीय और सेंट लूसिया व गुयाना में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। चुनी गई टीम में टी 20 फॉर्मेट में हरमनप्रीत को कप्तान और स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे टीम के लिए मिताली राज को कप्तान और हरमनप्रीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है। एक नवंबर से 20 नवंबर तक टीम वेस्टइंडीज दौरे पर होगी।

टी 20 की टीम

टी-20 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी।

वनडे की टीम

वनडे : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया, सुषमा वर्मा।

आपको बता दें, फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है। जिसमें अभी तक खेले गए 2 टी 20 मैच में से एक बारिश में धुल गया तो दूसरे में भारत ने जीत दर्ज की है।