SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. यह मैच फैंस के लिए पैसा वूसल मैच था. क्योंकि, अंतिम ओवर में भरपूर रोमांच देखने को मिला. जब एनरिक क्लासेन बल्ले से आग उगल रहे थे तो उन्होंने इस हारे हुए मैच को लगभग हैदराबाद की झोली में डाल दी दिया था.
लेकिन, हर्षित राणा ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए उनकी जेब से यह मैच निकालकर केकेआर की झोली में डाल दिया. वहीं इस करीबी मुकाबले को KKR ने 4 रनों से जीत लिया. लेकिन, केकआर की जीत से ज्यादा उन्हीं की टीम का ये खिलाड़ी सुर्खियों में रहा. जिसने अपने खराब प्रदर्शन से टीम की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आइए जानते हैं उस प्लयेर के बारे में जिसे फ्रेंचाइजी ने 5 खिलाड़ियों के बराबर पैसा दिया लेकिन इसने नाम बड़े और दर्शन छोटे जैसे काम कर सबको निराश कर दिया.
KKR के इस खिलाड़ी ने SRH के खिलाफ कटाई नाक
- आईपीएल को अभी शुरू हुए ढंग से दो दिन हुआ है और एक बाद एक दिल थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी और जिन नामचीन चेहरों पर नीलामी में यह सोचकर पैसा लुटाया कि वह फ्रेंचाइजी के लिए बेस्ट साबित होंगे. उन्हीं प्लेयर्स ने टीम की लुटिया डुबोने का कार्यभार संभाल रखा है.
- कोलकाता के इडन गार्डन पर खेले गए नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच एक ही मैच में एक्शन, इमोशन, तख्तापटल यानी पूरा ड्रामा देखने को मिला.
- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली KKR ने नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) 24.75 रूपये की मोटी रकम कर खरीदा था, लेकिन, उन्होंने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया.
- केकआर की जीत से ज्यादा सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क की खराब गेंदबाजी के चर्चे हैं. उन्होंने 4 ओवरो में बिना विकेट लिए 54 रन लुटा दिए.
SRH ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का घमंड
- ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) दुनिया के घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उनसे डेथ ओवरों में हमेशा अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होती है. लेकिन आईपीएल के पहले मैच में स्टार्क बेरंग नजर आए.
- नराइजर्स हैदराबाद की पारी का 19वां ओवर मिचेल स्टार्क डालने आए. हैदराबाद को जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी. मानों ऐसा लग रहा था कि मिचेल स्टार्क 1-2 यॉर्कर डाल कर मैच खत्म कर देंगे.
- लेकिन, SRH के पावर हिटर हेनरिक क्लासेन ने ऐसा बल्ला घुमाया कि तेज गेंदबाज का घमंड टूट गया. शाहबाज अहमद और क्लासेन ने उनके ओवर में 26 रन कूट दिए.
- बता दें कि मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर हैं. लेकिन पहले मैच में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी कि उसे देखकर ऐसा लगा शायद यही वजह थी कि वो बीते 8 सालों से इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच में ही RCB को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास