Mitchell Marsh: भारत में 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी। दुनिया की सबसे लीग में दुनिया के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, तो आईपीएल की शुरुआत में जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुश्किल लग रहा था अब उनकी भी वापसी हो चुकी है। हालांकि, आईपीएल 2025 में खेलने के लिए मार्श ने एलएसजी के सामने एक अजीबो-गरीब शर्त रखी है, जिसे मजबूरन फ्रेंचाइजी ने मान लिया है।
मार्श ने रखी ये शर्त
पिछले साले आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑलराउंडर कैटेगरी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ में खरीदा था। मगर उनका यह सीजन शुरुआत में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा था क्योंकि मार्श काफी समय से पीछ के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहे थे, जिसके चलते वह श्रीलंक के खिलाफ वनडे और पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, मार्श (Mitchell Marsh) को आईपीएल 2025 में खेलने की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन वह इस सीजन एलएसजी के लिए सिर्फ बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे, जिसका मतलब वह इस सीजन गेंदबाजी करते दिखाई नहीं देंगे। वह इस साल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम का साथ देंगे।
इन दिन जुड़ेंगे टीम के साथ
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का आईपीएल 2025 बतौर बल्लेबाज खेलना कंफर्म हो गया है। वह 18 मार्च को टीम के साथ जुड़ जाएंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। बता दें कि मार्श सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से डिस्क संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। मगर पीठ में दर्द बढ़ने के बाद फरवरी में मार्श (Mitchell Marsh) ने विशेषज्ञ का रूख किया और उन्हें इस समस्या से उभरने के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी। हालांकि, एक समाप्त पहले ही उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है, जबकि वह इस पूरे सीजन गेंद से दूरी बनाए रखेंगे। मार्श (Mitchell Marsh) ने आईपीएल में कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें 127.64 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 665 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 37 विकेट भी हासिल किए हैं।