चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वरुण चक्रवर्ती ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा, बोले- जान से मारने की दी गई धमकी
Published - 15 Mar 2025, 04:42 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ी ने अपने दूसरे ही वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे। जिसके बाद पूरे देश की जुबान पर गेंदबाज का नाम था। अब जब वरुण चक्रवर्ती विजेता टीम के सदस्य बन गए हैं, तो खिलाड़ी के बारे में एक हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। खिलाड़ी को धमकी भले कॉल्स आए, भारत वापसी पर जान से मारने की धमकी दी गई। क्या है पूरा मामला? जानिए इस पोस्ट में...
वरुण चक्रवर्ती को मिली धमकी
टीम इंडिया के मैच विनर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने बताया कि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाज को धमकी भरे फोन फोन आए थे। सिर्फ ये ही नहीं खिलाड़ी के घर का पता भी लगाया गया था। साथ ही एयरपोर्ट पर लैड करने के बाद गेंदबाज का पीछा भी किया गया था। दरअसल, साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। तब किंग कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न सिर्फ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से हार झेलनी पड़ी थी, बल्कि टीम इंडिया नॉकआउट से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वरुण चक्रवर्ती को इसी टूर्नामेंट के बाद धमकी भले कॉल्स आए थे। ये इवेंट दुबई में चार साल पहले हुआ था।
खुद वरुण ने खोला धमकी का राज
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन साल 2021 विश्वकप के बाद खिलाड़ी की खूब फजीहत हुई थी। गेंदबाज ने बताया था कि ये टूर्नामेंट उनके लिए भी भूलने लायक था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले और एक भी विकेट नहीं लिया था। फिर बताया कि हार के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल्स आए एयरपोर्ट पर पीछा किया गया और उनके घर का पता भी लगाया गया। उन्होंने गोबिनाथ के साथ एक पॉडकास्ट में बताया कि
'साल 2021 विश्व कप के बाद मुझे धमकी मिली थी। भारत मत आना, अगर भारत आने की कोशिश की, तो आप काबिल नहीं रह जाओगे। लोग मेरे घर आए। वो मेरा पीछा करते थे और कई मौकों पर मुझे छिपने को मजबूर होना पड़ा था। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, कुछ लोगों ने बाइक से मेरा पीछा किया। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं। लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं खुश हूं।'
चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन में क्या बोले वरुण
साथ ही साथ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने चैंपियंस में ट्रॉफी सेलेक्शन को लेकर कहा कि मैंने चेन्नई के लिए भी विकेट चटकाए थे। लेकिन अगली सुबह मुझे बताया गया कि
मेरा वनडे टीम में चयन हुआ है और मुझे नागपुर आने के लिए कहा गया। मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी मेरे लिए बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली साबित हुई है। मुझे महसूस हुआ कि मैं इससे जुड़ा हूं और यह मंच मेरे लिए था।
बताते चलें खिलाड़ी ने आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया था। जहां पर खिलाड़ी ने तीन मैच में ही 9 विकेट लेने का कारनामा किया है।
Tagged:
team india Varun Chakaravarthy Champions trophy 2025