6,6,6,6,6… युवराज सिंह ने फिर दिखाया वही पुराना अवतार, 7 गेंदों में ही ठोके 42 रन, धुंआधार बल्लेबाजी कर फैंस को किया दंग
Published - 15 Mar 2025, 04:43 AM

Table of Contents
Yuvraj Singh: कहते हैं कि शेर कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए, लेकिन शिकार करना नहीं भूलता है. ठीक वैसे ही भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भले क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन, वह क्रिकेट खेलना नहीं भूले हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में युवी का जलवा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने युवा दिनों की याद ताजा कर दी. इस दौरान युवराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 7 गेंदों में 42 रन ठोक दिए.
Yuvraj Singh ने 26 गेदों में ठोका तूफानी अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/e03MI2JZJzIdWJ4R7BPN.jpg)
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच रायपुर में खेला है. इस मुकाबले में सिक्सर सिंह युवराज का जलवा देखने को मिला. उन्होंने उन्होंने एक बार फिर तुफानी बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया.मात्र 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने स्पिनर गेंदबाज मैकगेन के 1 ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/15/SvC5rGX27s7ZVz1Ci8hB.png)
युवराज ने 7 गेंदों में बटोरे 42 रन
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में युवराज सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बार बता दिया कि उन्हें सिक्सर किंग यूहीं नहीं कहा जाता है. जब वह मैदान पर उतरते हैं तो सामने वाले गेंदों के मन में डर का माहौल होता है. ऐसी कुछ इस मुकाबले में देखने को मिला. उन्होंने 30 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 42 रन अपने खाते में जोड़े.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से दी शिकस्त
इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 94 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. जिसमें कप्तान तेंदुलकर ने 42, युवराज ने 59 और पठान बंदुओं ने 23,19 रनों का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 126 रन पर ही ढेर हो गई.
𝐘𝐮𝐯𝐫𝐚𝐣'𝐬 𝐬𝐢𝐱-𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 5️⃣0️⃣! 💪
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 13, 2025
His powerful display leads him to a remarkable half-century! ⚡🙌
Watch the action LIVE ➡ on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/QhJRdyh4zu
यह भी पढ़े: शिखर धवन और गौतम गंभीर ने Holi की दी बधाई, तो ऋषभ पंत और रिंकू समेत इन खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल
Tagged:
International Masters League yuvraj singh indian team australia