Pakistan team: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फ्लॉप शो जारी है. शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी बाबर एंड कंपनी को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पाक फैंस की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा. ये ऐसा मुकाबला था जिसमें पाकिस्तान जीत के बेहद करीब थी लेकिन, अंत में अफ्रीकी टीम इसे अपने नाम करने में कामयाब रही. इस हार के साथ टीम के सपने को बड़ा झटका लगा है. जबकि पाकिस्तान टीम के दिग्गज अभी भी इस वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफइनल खेलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसके बारे में जानने के बाद तो आपको हंसी आ जाएगी. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Pakistan Team अभी भी सेमाइफाइनल में पहुंचेगी
साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के डायरेक्टर मिकी आर्थर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. इस दौरान उनसे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में पूछा गया. इस पर मिकी का मानना है कि उनकी टीम अभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. मिकी आर्थर ने कहा, ''आप नहीं जानते कि पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है.''
पाकिस्तान टीम डायरेक्टर के इस बयान से साफ हो गया है कि उन्हें किसी चमत्कार पर भरोसा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति अगर-मगर वाली है.
पाकिस्तान के सेमीफइनल में पहुंचने के हैं चांस
दरअसल, साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan team)के लिए वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है. अब तक टीम के पास बाकी 4 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन अब टीम के पास सिर्फ 3 मैच बचे हैं. हालांकि, पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ है.
इस टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. ऐसे में अगर बाबर एंड कंपनी अपने बाकी बचे 3 मैच बड़े अंतर से जीत जाती है. वही अगर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका कुछ मैच हार जाती हैं यानि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. तो पाक के कही सेमीफइनल में पहुंचने के चांस होंगे .
पाकिस्तान टीम छठे स्थान पर मौजूद
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम (Pakistan team)ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने पहले 2 मैच जीते, फिर लगातार 4 मैच हारे . इस तरह अंक तालिका में पाकिस्तान की स्थिति खराब है. 4 रन और नेट रन रेट -0.387. टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऐसे में इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम है. पाकिस्तान को अपने अगले 3 मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं.